क्या संबित पात्रा जिम्मेदार है राजीव त्यागी की मौत के?
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की "आज तक " न्यूज़ चैनल पर डिबेट के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पत्नी ने बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आज हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर राजीव त्यागी की मौत के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को जिम्मेदार बताया है।
इसके साथ ही उनकी पत्नी ने संबित पात्रा पर आरोप लगाया की TV debate के दौरान पात्रा ने उनको कड़े शब्दों से बात की जिससे उनको हार्ट अटैक आ गया। इसके साथ ही उनकी पत्नी ने Aaj Tak के Producer और Anchor के ख़िलाफ़ हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर देकर उनके गिरफ़्तारी की माँग की है।
संबित पात्रा को ही दोषी मानते हुए राजीव की पत्नी ने कहा, 'अब हमारा जो नुकसान होना था, वह तो हो गया और हमें कुछ नहीं चाहिए। मेरे पति के लास्ट शब्द कुछ ऐसे थे। उन्होंने पहले एक गाली दी थी फिर कहा कि इन लोगों ने मुझे मार दिया। संबित पात्रा ने मेरे पति को कहा था कि इन्हें अभी आग लगाने जाना होगा। मुझे संबित पात्रा से बात करनी है, वही हत्यारा है क्योंकि मेरे पति ने आखिर में बोला था कि इन लोगों ने मुझे मार दिया।'
यही थी वो Debate -
इसी वक़्त राजीव जी की तबियत ख़राब होना शुरू हुई -BJP’s @sambitswaraj was personally attacking #RajivTyagi ji using the most horrific language, just before he got an heart attack and passed away.— Ganesh Kumar Yadav (@GaneshMPYC) August 12, 2020
This is BJP culture, always behave in an uncivilised manner, bully others, uncouth and uncultured.#ArrestSambitPatra
राजीव त्यागी🙏 pic.twitter.com/s9ZLGRxGW8
This is when #RajivTyagi started feeling unwell during TV Debate.#ArrestSambitPatra— Md Asif Khan (@imMAK02) August 12, 2020
pic.twitter.com/y0SnbmxngU
0 Response to "क्या संबित पात्रा जिम्मेदार है राजीव त्यागी की मौत के?"
Post a Comment