Rules for Home Isolation for Corona Patients
सरकार का मनना था कि मरीज़ को घर पर रखने से उसके आस पड़ोस और परिवार वालों पर भी कोरोना का ख़तरा बढ़ जाता है, परंतु अब जब राजधानी में कोरोना में प्रति दिन 200 से 300 मरीज़ मिल रहे है तो इस नियम को लागू करा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा था।
साथ ही अब सरकार दिल्ली और मुंबई के तर्ज़ पर काम कर रही है, आज दिए गए निर्देशो को देखा जाए तो ये कोई अच्छे संकेत नहीं देते है। सरकार ने साफ़ तौर पर कुछ नियमो के तहत ही Home Isolation की सुविधा दी है।
Home Isolation में रहने के नियम -
1 - डॉक्टर द्वारा व्यक्ति को Asymptomatic चिन्हित किया गया हो
2 - मरीज़ के घर में isolation होने लायक पर्याप्त जगह और सुविधा होनी चाहिए।
3 - घर में काम से काम दो Toilet होने चाहिए
4 - एसे व्यक्ति जिनकी Immunity कमज़ोर हो उनको अनुमति नहीं होगी।
5 - देख रेख करने वाला व्यक्ति और डॉक्टर से सम्पर्क बनाए रखने के लिए किसी व्यक्ति (Care -Giver) होना चाहिए।
6 - दोनो ही व्यक्ति (मरीज़ व Care Giver) को Hydroxychloroquine लेनी होगी।
7 - मरीज़ को Aarogya setu app रखना व उसको update रखना अनिवार्य होगा ।
8 - स्वास्थ विभाग द्वारा बनाए गए app "Covid19" को मरीज़ को download रखना होगा।
9 - ज़िला स्वास्थ सर्वलांस टीम को अपनी जानकारी समय समय पर देनी होगी।
10 - धनात्मक मरीज़ों को Mask , Pulse Oximeter , Thermometer , Gloves , Sodium Hypochlorite अपने साथ ही रखनी होगी।
साथ ही Home Isolation में रहने वाले मरीज़ों का Home Isolation दिनो के बाद या पिछले दिनो में बुखार ना आने की स्थिति में समाप्त माना जाएगा, साथ ही इस अवधि के ख़त्म होने से दिन बाद तक व्यक्ति को घर पर ही रहना होगा और पूरे तरह से monitoring करनी होगी। Home Isolation समाप्त होने पर Testing करने की आवश्यकता नहीं होगी।
0 Response to "Rules for Home Isolation for Corona Patients "
Post a Comment