
MHA Issued Unlock 3.0 Guidelines for 1 August onwards
Ministry of Home Affairs ने आज Unlock 3 की Guidelines बताई है।
ये सभी Guidelines अगस्त से जारी होगी।
Highlights -
1 - Night Curfew को अब समाप्त कर दिया गया है।
2 - Yoga और Gym को खोलने की अनुमति मिल गई है, ये सभी संस्थान 5 अगस्त से खोले जा सकते है।
3 - Social Distancing और Mask को पहनते हुए Independence Day कार्यक्रमों की अनुमति रहेगी।
4 - School,Collage व Coaching Institution फ़िलहाल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
5 - International Flights को अभी अनुमति नहीं होगी।
6 - Containment Zone में और सख़्ती से Lockdown का पालन कराया जाएगा।
7 - इन सेवाओं को छोड़ कर बाक़ी सभी सेवाओं की अनुमति दे दी गई है
-- Metro सेवा
-- Cinema Halls
-- Swimming Pool
-- Entertainment Parks
-- Social,Political,Regional और Cultural Functions
-- अन्य सामाजिक कार्यक्रम
0 Response to "MHA Issued Unlock 3.0 Guidelines for 1 August onwards"
Post a Comment