-->
Medical Facilities in Lucknow now overloaded with Patients

Medical Facilities in Lucknow now overloaded with Patients



लखनऊ में कोरोना के साथ साथ बुखार का भी प्रकोप बढ़ रहा है

1.) रोजाना करीब 300 मरीज सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें से आठ से 10 को भर्ती किया जा रहा है। हर सरकारी अस्पताल की फीवर क्लीनिक में रोजाना पहुंच रहे 100 से 120 मरीजों की कोरोना संग Typhyoid व Malyria की जांच कराई जा रही है।

2.) इनमें से मलेरिया व टाइफाइड के भी मरीज सामने आ रहे हैं। सिविल अस्पताल की फीवर क्लीनिक में रोजाना 70-80 मरीज आ रहे हैं।

3.) बीआरडी महानगर की फीवर क्लीनिक में यह आंकड़ा 20 से 30 है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि फीवर क्लीनिक में सामान्य बुखार वाले मरीज आ रहे हैं।





4.) रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के सीएमएस डॉ ने बताया कि फीवर क्लीनिक में 50 से 70 बुखार की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।

5.) इनकी टाइफाइड व मलेरिया की जांच कराई जा रही है।

कोरोना के डर से अधिक नहीं पहुंच रहे मरीज 


कोरोना के खौफ से संवेदनशील इलाकों खदरा, फैजुल्लागंज, डालीगंज मनकामेश्वर मंदिर समेत अन्य जगहों से बुखार के मरीज सीधे सरकारी अस्पताल नहीं जा रहे हैं। ये नजदीकी क्लीनिक व निजी अस्पताल से दवा ले रहे हैं।

आने वाले मौसम में ये संख्या बढ़ने की उमीद जताई जा रही है।

0 Response to "Medical Facilities in Lucknow now overloaded with Patients"

Post a Comment