Lucknow University Exam से सम्बंधित Update
यू॰पी॰ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विवि की परीक्षाओं को रद करने के फ़ैसले के बाद से ही लखनऊ के चार लाख बच्चों के बीच पिछले एक हफ़्ते से असमंजस की स्तिथि बनी हुई थी की लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित Exam जो की 7 तरीक से होने थे, ये होंगे की नहीं।
आज लखनऊ यूनिवर्सिटी ने Notification देते हुए सभी परीक्षाओं को शशन के अगले आदेश तक रद कर दिया है।
अब शासन करेगा फैसला
सरकार की ओर से 2 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी होना था पर फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। इसको देखते हुए लविवि ने अपनी परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
ऐसा न होने की सूरत में शिक्षक और छात्र सभी दुविधा में थे। लविवि ने परीक्षा स्थगित करके इस दुविधा को दूर कर दिया है। अब लविवि अगला फैसला शासन की गाइडलाइन आने पर ही करेगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहते हैं कि सरकार परीक्षा के संबंध में पुनर्विचार कर रही है। इसलिए सात जुलाई से प्रस्तावित परीक्षा स्थगित की जा रही हैं। सरकार से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।
Good decision
ReplyDelete