Goat Poster on Hazratganj gets Viral,Police took action
क़ैसरबाग चौराहे और हज़रतगंज चौराहे पर लगी होर्डिंग में एक बकरे की एक विशाल तस्वीर लगी हुई है और लिखा है -
"मैं जीव हूं, मांस नही"
"हमारे प्रात नज़रिया बदले वीगन बन" '
जिसका मतबल है की
(मैं एक जीवित प्राणी हूँ और सिर्फ माँस नहीं हूँ।
हमारे प्रति अपना नज़रिया बदलो और शाकाहारी बन जाओ)
इस पोस्टर में PETA का Logo भी बना हुआ है। ग़ौरतलब है कि अभी तक PETA ने इसपर कोई भी टिप्पड़ि नहीं की है और ना ही ख़बर की पुष्टि की है।
शहर के अलग अलग चौराहों पर लगे इस पोस्टर से मुस्लिम मौलवी ख़ास ग़ुस्से में है, उन्होंने ने पुलिस को पत्र लिख कर एसे सभी पोस्टर को उतरने की माँग की है।
Maulana Mahali said,
“On the occasion of Eid-Ul-Azha, there is a religious tradition of sacrificing goats, and such hoardings are hurting the sentiments of lakhs of Muslims"
फ़िलहाल प्रशाशन ने एसे सभी होर्डिंग को निकलवा दिया है।
0 Response to "Goat Poster on Hazratganj gets Viral,Police took action "
Post a Comment