-->
Lucknow Corona Report : Urgent Need of Lockdown in Lucknow

Lucknow Corona Report : Urgent Need of Lockdown in Lucknow


लखनऊ के कुछ लोगों की मेहनत सफल होते हुए दिख रही है, ख़ास तौर पर बिना मास्क पहन के घूम रहे लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, कुछ माहनुभव लोगों के जीतोड़ मेहनत से आज लखनऊ में 308 नए कोरोना मरीज़ मिले है।

मेहनत ही है आपकी जो -
- इतनी गरमी में भी Bike से बिना काम के घूम रहे है।
- Fashion में इतने व्यस्त है की मास्क लगाना आपको पसंद नहीं है।
- Sanitizer का इस्तेमाल करने से आपके कोमल हाथ ख़राब हो रहे है।
- आप में से कुछ लोगों की ही मेहनत है जो इस कोरोना संकट के बीच ही अपने relatives के घर जाना है।
- आप में से कुछ लोग वो भी है जिनको कोई काम नहीं है मगर Facebook और Whatsapp पर status में photo लगा के अपने दोस्तों को दिखाना है की आप कितने बड़े ख़तरों के खिलाड़ी है।




आप में से कई लोग जो इस न्यूज़ को पढ़ रहे होगे और ये सोचते होगे की मुझे कोरोना नहीं हो सकता, तो उनको हम बता दे की कोरोना कोई आपका दोस्त नहीं है जो आप इस से बच जायेंगे। कोरोना का सिर्फ़ एक ही इलाज है वो है बचाव। लेकिन लखनऊ की सड़कों को देख कर आप ये कह ही नहीं सकते की लोगों को अपने जान की थोरी भी फ़िकर है।

आप अपनी जान से खेले तबतक कोई दिक़्क़त नहीं है परंतु जब आप अपने लापरवाही से दूसरों की जान के दुश्मन बन जाते है वो बहुत ख़तरनाक हो जाता है। साथ ही लखनऊ प्रशशन भी इस समय पता नहीं क्या सोच रहा है, DM लखनऊ के तरफ़ से अब बहुत ज़रूरी है की कोई बड़ा फ़ैसला लिया जाए , नहीं तो लखनऊ को उत्तर प्रदेश की राजधानी से कोरोना की राजधानी बनने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।




लखनऊ में इस समय प्रदेश के सबसे ज़्यादा क़रीब 2000 active cases है , वहीं बीते एक हफ़्ते में 43 मौतों के साथ, मौत के अकड़े ने भी गति बढ़ा रखी है।



आज मिले कोरोना मरीज़ -

Aliganj ~ 23
Indira Nagar ~ 10
Gomti nagar ~ 9
Aashiyana ~ 28
Kalyanpur ~ 12
Rajaji puran ~ 6
LDA colony ~ 15
Alam bagh ~ 13
Chinhat ~ 4
Hazrat ganj ~ 4
Jankipiram ~ 4
Cantt ~ 3
Chowk ~ 6
Para ~ 3
Madiao ~ 16
Gomti nagar vistar ~ 12
Rajendra nagar ~ 6
Vikash nagar ~ 3
Bala ganj ~ 8
Gudumba ~ 5
Sitapur road ~ 18
Krishna nagar ~ 7
Khadra ~ 2
Vrindavan ~ 12
Thakur ganj ~ 9
Golf city ~ 5
Faizabad road ~ 23
Rae bareilly road ~ 2
Lalkuan ~ 16
Manas nagar ~ 4
Nirala nagar ~ 2
Sultanpur road ~ 7
River bank colony ~ 3
Old hyderabad ~ 1
Keserbagh ~ 2
Sharda nagar ~ 1
Sundar bagh ~ 3






आज तक के कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या - 3235
डिस्चार्ज हो चुके लोग - 1221
Active केस - 1971
कुल मौतें - 43








0 Response to "Lucknow Corona Report : Urgent Need of Lockdown in Lucknow"

Post a Comment