-->
वीडियो वायरल होने के बाद KGMU में हड़कंप मचा है

वीडियो वायरल होने के बाद KGMU में हड़कंप मचा है



KGMU के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज बाहर निकलकर परिसर में घूम रहे हैं।

इससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। कोई मोबाइल पर बात करते हुए वार्ड से निकल जा रहा है तो कोई बैठे-बैठे बोर होने से टहलने के लिए परिसर में निकल जा रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद केजीएमयू में हड़कंप मचा है।






अफसरों को जानकारी हुई तो आनन-फानन मरीजों को वार्ड के अंदर कराया गया।


1- KGMU के न्यूरोलॉजी विभाग के सामने बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बाहर निकल आया। वह पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सामने काफी देर चहलकदमी करता रहा। इसके बाद वहां खड़ी बाइक पर जाकर बैठ गया।

2- इसी बीच वार्ड से कोरोना मरीज के बाहर जाने की जानकारी कर्मचारियों ने स्टॉफ को दी। इस पर पीपीई किट पहनकर पहुंचा स्टॉफ कोरोना मरीज को अपने साथ वार्ड में ले गया। इस दौरान मरीज मास्क भी नहीं लगाए था।

3- इसके बाद शाम को एक महिला मरीज भी मोबाइल पर बात करते हुए कोविड वार्ड से बाहर निकल आई। वह काफी देर तक बाहर खड़ी होकर बात करती रही। उसे भी कोरोना वार्ड का स्टॉफ वापस अंदर ले गया।






0 Response to "वीडियो वायरल होने के बाद KGMU में हड़कंप मचा है"

Post a Comment