-->
Famous Business of Lucknow used name of Shilpa Shetty

Famous Business of Lucknow used name of Shilpa Shetty


1.) हजरतगंज कोतवाली में महानगर निवासी कारोबारी रोहितवीर सिंह ने मुंबई की आयोसिस स्पा एंड वेलनेस कंपनी की एमडी किरन बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत छह लोगों पर ठगी का आरोप लगा केस दर्ज कराया है।

2.) रोहित का कहना है कि किरन बावा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए आकर्षक कमाई का ऑफर देते हुए फ्रेंचाइजी दी थी। उन्होंने किरन बावा के झांसे में आकर कंपनी में लाखों रुपये निवेश कर दिए।





3.) नुकसान होने पर कंपनी के अधिकारियों ने सेंटर बंद करने की धमकी दी। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि आयोसिस स्पा कंपनी की एमडी व डायरेक्टर समेत अन्य लोगों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में भी ठगी का एक केस दर्ज है।

4.) रोहितवीर ने बताया कि वे मिदासदीप इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाते हैं। वर्ष 2018 में आयोसिस स्पा एंड वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने उन्हें बताया कि हजरतगंज में कंपनी की फ्रेंचाइजी खाली हो गई है।

5.) अगर वह निवेश को तैयार हैं तो कंपनी उन्हें फ्रेंचाइजी दे सकती है। मैनेजर रोहितवीर को मुंबई स्थित आयोसिस कंपनी के मुख्यालय ले गए जहां उनकी मुलाकात एमडी किरन बावा से हुई।

6.) किरन का कहना था कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कंपनी की ब्रांड अंबेसडर हैं और उनकी फ्रेंचाइजी का उद्घाटन वही करेंगी। उसने शिल्पा शेट्टी के कंपनी का प्रचार करते हुए कई फोटो भी दिखाए।





7.) इस दौरान किरन बावा ने उन्हें कंपनी के लाभ में होने के कई दस्तावेज भी दिखाए। रोहितवीर निवेश को तैयार हो गए तो किरन ने उनसे कुछ सादे कागजों पर हस्ताक्षर कराए।

8.) कहा कि फ्रेंचाइजी की तय रकम देने के बाद रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया जाएगा। किरन बावा ने आकर्षक कमाई का लालच दिया।

9.) रोहितवीर का कहना है कि किरन बावा और कंपनी के डायरेक्टर विनय भसीन ने कंपनी में कर्मचारियों की नियुक्ति, सामान की आपूर्ति समेत अन्य अधिकार अपने हाथ में ले रखे थे और कर्मचारियों के वेतन, बिजली बिल, भवन का किराया, सामान की खरीदारी समेत अन्य सारे खर्चे उनके जिम्मे छोड़ रखे थे।

10.) यही नहीं कंपनी ने एकतरफा एग्रीमेंट बनाकर उन्हें भेज दिया। स्पा सेंटर आयोसिस कंपनी के एक सॉफ्टवेयर से संचालित होता था जिसका शुल्क प्रति तिमाही 18,000 रुपये था।





11.) यह सॉफ्टवेयर मुंबई स्थित कंपनी के मुख्यालय से संचालित होता था। अक्सर समस्या बताने पर एमडी किरन बावा सॉफ्टवेयर बंद करने की धमकी देती थीं। सेंटर की सारी कमाई कंपनी के खाते में जा रही थी इसलिए धीरे-धीरे रोहितवीर को घाटा होने लगा।

12.) रोहितवीर का कहना है कि कंपनी स्टाफ के वेतन और इंक्रीमेंट का दबाव बनाती थी। ग्राहकों को जरूरत से ज्यादा डिस्काउंट देती थी। उसने परेशान होकर फ्रेंचाइजी के पूर्व संचालकों से संपर्क किया तो असली कहानी सामने आई।

13.) पूर्व संचालकों ने बताया कि कंपनी के मालिक मनमानी करते हैं। पहले लालच दिखाकर फ्रेंचाइजी देते हैं, फिर मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न शुरू कर देते हैं।

14.) इससे संचालकों को घाटा होने लगता है।

15.) फ्रेंचाइजी न चला पाने पर कंपनी उसे खुद चलाने लगती है।





Source - अमर उजाला 

0 Response to "Famous Business of Lucknow used name of Shilpa Shetty "

Post a Comment