
Chinhat Road पर मौजूद Showroom Sealed
Baca Juga
LDA ने गुरुवार को दो अवैध निर्माण गोमती नगर में सील किए, जिनमें से एक निर्माण मर्सडीज बेंज के शोरूम का भी सील कर दिया गया है। मर्सडीज बेंज के शोरूम के भीतर लग्जरी कारें खड़ी रह गईं और एलडीए के दस्ते ने शोरूम को सील कर दिया। यहां कई बार नोटिस के बावजूद निर्माण किया गया था।
ये शोरूम मर्सडीज की गाड़ियों का हैं। जिसमें लग्जरी गाड़ियां अंदर खड़ी हुई थीं। यहां निर्माण के दौरान एलडीए से पास मानचित्र को लेकर अनेक उल्लंघन किए गए थे।
मुस्तकीम सिद्दीकी के आर्यन होटल के पास, चिनहट,अयोध्या रोड अनाधिकृत व्यसायिक निर्माण को को एलडीए प्रवर्तन जोन-1 को सील कर दिया गया।
एसआरएम स्मार्ट हूप्स प्रालि निदेशक नीरज अग्रवाल के खसरा संख्या-353, ग्राम-उत्तरधौना,अयोध्या रोड पर किए गए अनाधिकृत व्यसायिक निर्माण को एलडीए. पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया।
0 Response to "Chinhat Road पर मौजूद Showroom Sealed "
Post a Comment