-->
लखनऊ में 5 जुलाई से चलेगा बड़ा अभियान

लखनऊ में 5 जुलाई से चलेगा बड़ा अभियान


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि 5 जुलाई से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले विशेष कर बड़े जिलों वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ etc में  "स्क्रीनिंग अभियान" बड़े स्तर पर संचालित किया जाएगा।

[Rapid Testing to be initiated from 5th July on a Large Scale]

1.) इस अभियान के लिए प्रदेश में एक लाख से अधिक टीमें गठित की गई हैं।

2.) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करोना वाइरस पर नियंत्रण व उपचार के संबंध में PM नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह के मार्गदर्शन को राज्य सरकार द्वारा अक्षरश लागू किए जाने का लाभ उत्तर प्रदेश को मिला है।

3.) मुख्यमंत्री ने कहा है कि करोना के संक्रमित रोगियों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा तथा संदिग्ध मरीजों को टेस्ट के लिए क्वारंटीन सेंटर लाया जाएगा।




4.) मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से लगभग 38 लाख श्रमिक आए है ।

5.) दिल्ली व उत्तर प्रदेश के मध्य व्यापक रूप से आवागमन होता है। लक्षणरहित संक्रमित मरीजों से Community Transmission का जोखिम निरन्तर बना रहता है।

6.) इसलिए संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लक्षणरहित मरीजों को अस्पतालों में रखा जाना चाहिए।

0 Response to "लखनऊ में 5 जुलाई से चलेगा बड़ा अभियान "

Post a Comment