सबसे अधिक चालान पुराने लखनऊ से
अब सिर्फ़ चालान ही नहीं FIR भी कर रही पुलिस
1.) शहर के हर अहम चौराहे व क्रॉसिंग पर कोरोना महामारी के नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों लोगों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने सख्त रूप देखने को मिला।
2.) विभिन्न थाना क्षेत्र में बनी पुलिस की टीमों ने करोना वाइरस के प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 17 केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू की है।
3.) इसके साथ ही 1400 से अधिक लोगों को बिना मास्क के चालान किया गया।
4.) इसके अलावा 2042 वाहनों का चालान किया गया और 12 वाहन सीज कर दिए गए।
सबसे ज़्यादा नियम पुराने लखनऊ वालों ने थोड़ा
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय का कहना है की कि पश्चिमी क्षेत्र में पुराने लखनऊ में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई।इसमें -
चौक,
वजीरगंज,
ठाकुरगंज,
कैसरबाग,
अमीनाबाद
में बिना मास्क के घूम रहे 422 लोगों का चालान किया गया।
इसके बाद शाम को साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें सभी एसीपी और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को बिना मास्क के जुर्माना से 1,40,600 रुपये जुर्माना वसूला गया.
We all must abide by the rules for our and family safety
ReplyDelete