-->
UP Government notifies Guidelines for School Fees

UP Government notifies Guidelines for School Fees



उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने अभिभावकों को अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 

साथ ही जो अभिभावक कोरोना संकट के कारण एक साथ फीस जमा कराने में असमर्थ हैं, वे स्कूल में किस्तों में फीस जमा कराने का प्रार्थना पत्र दें।




आराधना शुक्ला जी ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा करानी होगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकेगा और न ही स्कूल से उसका नाम काटा जाएगा।


Parents यहाँ कर सकते है अपील 

फीस को लेकर अगर अभिभावकों को कोई शिकायत है तो वे जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभिभावकों  का कहना है की करोना महामारी और लाक्डाउन के चलते उनकी आय ख़त्म हो गई है, कई अभिभावकों का कहना है की उनके पास खाने के भी पैसे नहीं बचे है।




विद्यालयों ने की थी सरकार से अपील 

विद्यालयों के संगठनों ने राज्य सरकार से शिकायत की थी कि अभिभावक सरकार के आदेश का गलत अर्थ निकालते हुए फीस जमा नहीं कर रहे हैं। जबकि राज्य व केंद्र सरकार, बोर्ड, निगम, बैंक या बड़े संस्थान के कर्मचारी व अधिकारियों को नियमित रूप से वेतन मिल रहा है। वहीं, राज्य सरकार के आदेश पर वित्तविहीन विद्यालयों को अपने शिक्षकों और कर्मचारियों नियमित वेतन देना पड़ रहा है।

0 Response to "UP Government notifies Guidelines for School Fees"

Post a Comment