बिना बात के हुई लड़ाई , लड़के की हुई मौत
लखनऊ में एक दर्दनाक मामला सामने आया है , मड़ियांव में सोमवार रात सगाई करके लौट रहे शिवम और उसके परिजनों पर मोहल्ले के ही लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट और पथराव में शिवम के 20 वर्षीय भतीजे रिषी की मौत हो गई जबकि उसकी भाभी आरती समेत तीन लोग लहूलुहान हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले।
मौक़े पर पहुँची पुलिस
1.) इस बीच सूचना पाकर आई पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरती की हालत गंभीर बताई जा रही है।2.) इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह का कहना है कि हमलावर शराब के नशे में धुत थे और गाली-गलौज कर रहे थे।
3.) टोकने पर उन्होंने मारपीट की। आरोपी रामचंदर लोधी और उसके बेटे धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
4.) बाकी की तलाश की जा रही है।
5.) इंस्पेक्टर ने बताया कि शंकरपुर निवासी संजय कुमार सोनी की पलटन छावनी में ज्वैलरी शॉप है।
क्या था पूरा मामला
बेटे शिवम की सोमवार रात इंदिरानगर में सगाई की रस्म थी। रात करीब 10 बजे सभी घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर मुहल्ले में ही रहने वाला रामचंदर लोधी, उसका बेटा धर्मेंद्र और सुरेंद्र तथा चार-पांच अन्य लोग शराब के नशे की हालत में बीच सड़क पर इधर-उधर मंडरा रहे थे।खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरे
संजय कुमार सोनी का कहना है कि उसने टोका तो रामचंदर व उसके बेटे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अभद्रता शुरू कर दी। संजय का आरोप है कि रामचंदर लोधी व उसके बेटे और साथियों ने महिलाओं के गले से सोने की चेन, जेवर व पर्स लूटने का प्रयास किया। उसके परिजन भिड़ गए तो मारपीट की।
ईंट-पत्थर बरसाए जिससे उसका बेटा गौरव, छोटे भाई विनय सोनी की पत्नी आरती, आरती के बेटे रिषी व शुभम रस्तोगी को गंभीर चोटें आईं। पत्थर लगने से आरती व रिषी का सिर फट गया। बुरी तरह से खून से लथपथ हालत में दोनों सड़क पर गिर पड़े तो हड़कंप मच गया।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए तब हमलावर भागे। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां रिषी की मौत हो गई। आरती की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि रामचंदर लोधी और उसके बेटे धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरेंद्र व अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
Source - Amar Ujala
0 Response to "बिना बात के हुई लड़ाई , लड़के की हुई मौत "
Post a Comment