-->
अगले 15 दिन राजधानी के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं

अगले 15 दिन राजधानी के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं

Community spread of corona virus in Lucknow



लखनऊ में पिछले कुछ दिनो से अनलॉक होने के बाद दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव से लौटे लोगों से लखनऊ में संक्रमण बढ़ गया है, जहाँ एक दिन में 30 से 40 मरीज़ आते थे वही अब ये संख्या बढ़ कर 70-80 हो गई है । परंतु इस बढ़ते करोना के बीच भी कुछ लोग शहर में एसे घोम रहे है जिसे कुछ हुआ ही ना हो।





अफसरों का कहना है कि मरीजों से पूछताछ में सामने आया कि इनमें से कई लोगों को चार-पांच दिन पहले से बुखार आ रहा था। कोरोना के लक्षण के बाद भी ये शहर में घूमते रहे। इन युवकों के परिजन भी संक्रमित निकले। विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले इन लोगों से दूसरों तक वायरस फैला। इसे ध्यान में रखते हुए अब टीम जहां सर्वे कर रही है वहां के लोगों से यह भी जानकारी ली जा रही है कि कहीं कोई बाहर से तो नहीं आया है।





- इनमें से कई संक्रमित लोगों ने लक्षण होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और शहर में घूमते रहे।

- जिस वजह से अब इनके साथ इनके परिवार वाले और पड़ोसी भी संक्रमित निकल रहे हैं।

- चिंता की बात तो यह है कि बाहर निकले परिवार के लोगों से भी कई संपर्क में आए होंगे, जिनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग कर पाना असम्भव है।

- इसे देखते हुए अगले 15 दिन लखनऊ के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं।

- सीएमओ ने कहा, इन दिनों में वायरस पर नियंत्रित न हुआ तो सामुदायिक संक्रमण फैलने का डर बढ़ता जा रहा है।

एसे हुई है लापरवाही  


- सरोजनी नगर के रहने वाले एक परीवार में, नॉएडा से आइ दुल्हन निकली करोना पॉज़िटिव, शादी के तीन दिन पहले से ही था बुखार

- आशियाना सेक्टर -I के रहने वाले २५ वर्ष का युवक जो की ग्रेटर नॉएडा से आया था, वे बुखार होने के बावजूद भी आशियाना में घूमता रहा

- इसी प्रकार और भी काफ़ी मामले है जिसमें लोगों की लापरवाही से अब करोना मरीज़ों की कांटैक्ट ट्रेसिंग करना मुसकिल होता जा रहा है।


0 Response to "अगले 15 दिन राजधानी के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं"

Post a Comment