-->
अटल चौक के बाद अब लखनऊ इस चौराहे का भी नाम बदला गया

अटल चौक के बाद अब लखनऊ इस चौराहे का भी नाम बदला गया

chaok churaha Lucknow name changed to Lal ji Tondon

लखनऊ में चौराहों का नाम बदलने की प्रथा को आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को नगर निगम ने लखनऊ के एक और प्रमुख चौराहे का नाम बादल दिया गया है। अब चौक चौराहे का नाम "लाल जी टंडन चौराहा" के नाम से जाना जाएगा।





लखनऊ में विकास की नीव रखने वाले नगर निगम के पूर्व सभासद व मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नगर निगम कार्यकरिणी ने शुक्रवार को चौक चौराहा व एक सड़क उनके नाम समर्पित कर दिया है। चौक चौराहा अब लालजी टंडन चौक और हरदोई रोड से चौक चौराहे तक सड़क लालजी टण्डन मार्ग के नाम से जानी जाएगी।




नगर निगम कार्यकारिणी शुक्रवार को गूगल मीट पर आनलाइन हुई। राष्ट्रगान के बाद स्व. लालजी टंडन के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। दो मिनट का मौन रखा गया। महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लालजी टंडन और लखनऊ एक दूसरे के बिना अधूरे है। लिहाजा चौक चौराहा और हरदोई रोड से चौक चौराहे तक सड़क का नाम स्व. टंडन जी के नाम किया जाए। इसपर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की।


इससे पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास के बाद हज़रतगंज चौराहे का नाम बदल के अटल चौक रखा गया था।  




2 Responses to "अटल चौक के बाद अब लखनऊ इस चौराहे का भी नाम बदला गया "

  1. TLE walo koi acchi news nahi update ho rahi Lucknow ki, corona ho gaya kya team walo ko ya sab contentment zone se ho.

    ReplyDelete
  2. Farzi news hai ye sab ....talwa chaat journalism chalu kar diya

    ReplyDelete