-->
प्रदेश के लाख 47 छात्रों के लिए राहत भारी ख़बर

प्रदेश के लाख 47 छात्रों के लिए राहत भारी ख़बर


सोमवार को योगी सरकार ने प्रदेश के Students को relief देते हुए आने वाले वर्ष की Date Sheet जारी कर दी, आपको बता दे की कोरोना वाइरस के वजह से इस वर्ष मार्च के बाद से Lockdown लगा है, जिस वजह से प्रदेश के सभी स्कूल व कॉलेज बंद है। इन स्कूल व कॉलेज में 2020-2021 acadimic Year की पढ़ाई अभी शुरू नहीं की जा सकी है। 

इस वजह से प्रदेश के 47 लाख बच्चों का भविष्य असमंजस की स्तिथि में था। सोमवार को लेटर जारी कर सरकार ने आने वाले महीनो का रोड map बनाया है, साथ ही कॉलेज व यूनिवर्सिटी को भी नए नियमो को पालन करने का आदेश दिया है।






क्या है निर्देश?

1.) सरकार ने सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी को 31 July 2020 से पहले अपने कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले विषयों का E-Content बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस content को open source रखने को भी बोला गया है ताकि हर कोई इसका लाभ उठा सके।

2.) साथ ही सरकार ने निर्देश दिए है की प्रथम वर्ष को छोड़ कर बाक़ी सभी वर्षों के बच्चों की Online Study 4 August 2020 से शुरू कर दी जाए ।

3.) सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रथम वर्ष के लिए बच्चों का Selection 15 september 2020 से पहले कर लिया जाए, और साथ ही 1 October 2020  से Online Study भी शुरू कर दी जाए।






4.) सरकार ने निर्देश दिए है की अगर स्तिथि में कुछ सुधार रहता है तो 1 October 2020 से सभी कॉलेज खोल दिए जाए।

5.) सरकार का कहना है की 5 December 2020 से पहले Mid-Term और Back Paper Exam भी कर दिए जाए।

6.) सरकार ने Semester की पढ़ाई जहाँ होती है वह आदेश देते हुए बोला है की वहाँ  30 april 2021 तक Semester के Exam लेके 15 June 2021 तक इसका result भी घोषित कर दिया जाए 






0 Response to "प्रदेश के लाख 47 छात्रों के लिए राहत भारी ख़बर "

Post a Comment