-->
Botswana : किसी नए Virus से गई 350 से अधिक हाथीयो की जान

Botswana : किसी नए Virus से गई 350 से अधिक हाथीयो की जान


साउथ अफ़्रीका के देश "Botswana" से एक परेशान करने वाली ख़बर सामने आ रही है,  यहाँ पिछले तीन ही हफ़्ते में 350 से ज़्यादा हाथीयो की मौत हो गई है। 


दरसल 29 जून को जब वन अधिकारीयो ने अरीयल सर्वे शुरू किया तो उनको एक ही बार में १०९ मृत हाथीयों का शव मिला, जब अधिकारीयो ने आगे और जाँच की तो उनको और ३५६ हाथी मृत मिले।

दो से चार हफ़्ते के अंदर ही मारे है हाथी 


आनन फ़ानन में जाँच में ये सामने आया की ये सभी हाथी हाल के दिनो में ही मारे है। आपको बता दे की Botswana के जंगल हाथीयों के लिए स्वर्ग बताया जाता रहा है। मगर इस प्रकार से इतने हाथीयों की मौत के बाद से पूरा विश्व परेशान है।





पोचेर पर भी था शक 

इतने बड़े मात्रा में शव मिलने के बाद सभी के मन में ये था की कही ये हरकत पोचेर (शिकारी) ने तो नहीं की है, जाँच में पता चला है कि इन सभी हाथीयों के दाँत सुरक्षित है, इस लिए शिकारीयो द्वारा आएस काम करना मुमकिन नहीं है।




बाक़ी बचे हाथीयों में भी आए है बदलाव 

जाँच में ये भी सामने आया है की जो हाथी जंगल में बचे हुए है उनके भी स्वभाव में अंतर आया है। कुछ हाथीयों को अपने ही जगह पर गोल गोल घूमते हुए पाया गया है, वही कुछ हाथी बहुत बीमार लग रहे है।



कोई नए Virus का हो सकता है ख़तरा 

सरकार द्वारा बताया गया है कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है और हाथीयों के ख़ून की जाँच भी शुरू की जा चुकी है। इस प्रकार से इतने हाथीयों की मौत होना, आज तक आएस कभी नहीं हुआ है इस लिए आसार लगाए जा रहे है की हो सकता है हाथीयों में कोई नया Virus आ गया हो जिससे इनकी मौत हो रही हो।


सरकार ने हाथीयों की ब्लड सैम्पल European Labs और Canada के भी कुछ labs को भेजी है। 

मगर इस प्रकार से इतने हाथीयों की मौत से पूरा विश्व सट्टे में है, कुछ लोगों का ये भी कहना है की हाथीयों का मारा जाना बहुत ख़राब इशारा है। इससे ज़रूर धरती पर कोई बड़ी आफ़त की शुरूअत माना जा रहा है।

News Source

0 Response to "Botswana : किसी नए Virus से गई 350 से अधिक हाथीयो की जान "

Post a Comment