-->
[Vocal for Local] लखनऊ के जयंत ने बनाई चीन की app को remove करने वाली Desi app

[Vocal for Local] लखनऊ के जयंत ने बनाई चीन की app को remove करने वाली Desi app



भारत की आत्मानिर्भर मुहीम को और मजबूत बनाने के लिए लखनऊ के एक ऐप डेवलपर ने अपना योगदान देते हुए एक नया ऐप Vikalp Remove Apps & Uninstall बनाया है जो आपके फ़ोन में छुपे सभी चायनीज ऐप्स को पहचानने में मदद करता है | इसके साथ ही ये आपको और भी देशों के ऐप्स पहचानने में मददगार साबित होता है | डेवलपर के मुताबिक वो रोजाना अपनी अप्प डायरेक्टरी को अपडेट करते है ताकि ऐप यूज़र्स के फ़ोन में कोई चायनीज ऐप छूट न जाये | साथ ही आप भारतीय ऐप्स को भी पहचान कर उन्हें अपने परिवार जन तथा अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है | बहुत ही आसान तरीके से आप इस ऐप की मदद से उन ऐप्स को भी डिलीट कर सकते है जिन्हे आप न के बराबर इस्तेमाल करते है | इससे आपके फ़ोन का स्टोरेज भी खली होगा | यह ऐप मात्र 1.82 mb का है बहुत ही जल्दी डाउनलोड हो जाता है | इसके साथ ही ये ऐप एक बार ऑनलाइन हो जाने के बाद आगे के समय के लिए ऑफलाइन मोड में भी काम करता है | 400+ डाउनलोड और 100+ प्लेस्टोरे reviews के साथ ये आपको प्लेस्टोरे पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा| 



यह ऐप दो डेवलपर ने मिलकर बनायीं है - जयंत कुमार यादव (लखनऊ) और मनीष सिंह कुशवाहा (नोएडा) | दोनों ही MNNIT Allahabad, के छात्र रहे है और साथ में B . Tech की पढाई पूरी की है |

Follow our Facebook Page for Updates of Lucknow


डेवलपर ने इस ऐप पर भविष्य में आने वाले फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा की वो जल्द ही Barcode स्कैनिंग का एक फीचर लेकर आएँगे जिससे लोगो को सामान खरीदते वक़्त बड़ी आसानी से पता लग जाएगा की ये सामान किस देश की कंपनी का है | साथ ही और भी बहुत सरे फीचर्स लाने का दवा किया है जो भारत की आत्मनिर्भर मुहीम को और आगे ले जाने का काम करेगा |


Download the App Now 

1 Response to "[Vocal for Local] लखनऊ के जयंत ने बनाई चीन की app को remove करने वाली Desi app "

  1. खपराह से विलोम करते हैं मनोज उनका यह कहना है की इस दुनिया में पैसे के पीछे भागो लड़किया आपके पास खुद भागेगी

    ReplyDelete