-->
Updated Guidelines issued by DM for Lucknow

Updated Guidelines issued by DM for Lucknow


डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश जी ने सोमवार की शाम लखनऊ के लिए लागू होने वाली Guidelines जारी की ।



1- कन्टेनमेन्ट जोन में समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी  (सिर्फ़ स्वास्थ्य/पुलिस और 'स्टेप डिलीवरी के कर्मचारी का आवागमन रहेगा)।

2- बफर जोन- बफर जोन में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। शेष सारी दुकान बंद रहेगी।
(यहा आवश्यक वस्तुओं का तात्पर्य दवा , दूध, फल सब्जी ,राशन की दुकने तथा रसोई गैस एजेन्सी से है)

3- पंजीकृत एवं परमिट वाले प्राइवेट रटेट बस निर्धारित स्थानी से ही सवारी लेगे, तथा उतारेगे।
सैनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करते हुए।

4- मान्य परमिट वाली  टैक्सी, तिपहिया वाहन, आटो , ई-रिकशा का संचालन किया जा सकता है।
(यथा-निर्धारित सीट छमता के अनुसार ही सवारी/यात्री बैठाए जाएंगे, सभी यात्रियों को फेस-मास्क / फ़ेस कवर पहनाना अनिवार्य होगा व वाहन में पर्याप्त मात्रा में sanitizer रखना आवश्यया होगा)

5- उक्त वाहनो का संचालन दिनांक 03.06.2020 को प्रात: 05.00 से रात्रि 9.00 ही होगा।

6- पंजीकृत एवं वैध बारात घर खोले जायेंगे लेकिन शादी के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यया होगा।
इसमें 30 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी। शादी/बारात-घर पर किसी भी रूप में शस्त्र ले जाना वर्जित होगा।

7- ब्यूटी पार्लर/सैलून समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए खोले जा सकेगै, जिसमें केवल हेयर कटिंग की अनुभूति होगी।

8- सभी व्यापारियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच कॉपिड ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें और दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करे।

!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. 
We need you little support. 
Please click on the blue Link Below- 







0 Response to "Updated Guidelines issued by DM for Lucknow"

Post a Comment