TTOWA-UP की माँग, गाड़ियों का ग़लत चालान काटना बंद हो
ट्रेवल एंड ट्रांसपोर्ट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बुधवार को दो सूत्री मांग पत्र आरटीओ को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में सभी ट्रैवल व ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय ठप रहा। इस बीच सड़क परिवहन एवं हाईवेज मंत्रालय भारत सरकार ने वाहनों के प्रपत्रों की वैधता 30 सितंबर तक कर दी है। ऐसी स्थिति में गाड़ियों के चालान रोकने की मांग की गई। एसोसिएशन की ओर से यह भी मांग की गई है कि वाहनों के रोड टैक्स छह माह के लिए माफ किया जाए। ऐसी स्थिति में मांगों पर विचार करते हुए निर्णय नहीं लिया गया तो एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
इसके साथ की TTOWA-UP के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा ट्रैवल व्यापारीयो को कोई मदद नहीं मिल रही, जहाँ बैंक EMI वसूलने पर सक्त है वही RTO, रोड टैक्स जमा करने में लगे है। TTOWA-UP के पदाधिकारीयो का कहना है की प्रशाशन ने जब वाहनों के प्रपत्रों की वैधता 30 सितंबर तक कर दी है तब भी उनका चालान हो रहा है।
TTOWA-UP का कहना है की भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी दस्तावेज 30 जून २०२०\३० सितम्बर 2020 तक मान्य होने का आदेश है इसी कारण समस्त जिला लखनऊ मैं अभी ज़्यदातर टैक्सी वाहन मालिकों ने अपने अपने वाहन के दस्तावेज को अपडेट नहीं कराया, टैक्सी धारकों का रोड टैक्स छः माह का माफ़ी की माँग संगठन ने परिवहन विभाग को दिया जो कि अभी केबिनेट में लम्बित है और जल्द रोड टैक्स माफ़ हो जायेगा।
जिला लखनऊ के सभी टैक्सी वाहन मालिक परिवहन विभाग एवं प्रशासन के आदेशानुसार कार्य कर रहा है उसके पश्चात भी आरटीओ परिवहन विभाग के द्वारा परिवर्तन दस्ता लगाकर लखनऊ जिले में टैक्सी वाहनों का चालान कर रहा है जोकि अत्यंत निंदनीय है इससे टैक्सी धारको मैं आक्रोश होगा अतः संगठन आपसे यह मांग करता है कि इस समय की दृष्टि को देखते हुए और कोरोना वैश्विक महामारी काल कृपया टैक्सी गाड़ियों का चालान ना किया जाए|
Very nice initiative.
ReplyDeleteI m agree
ReplyDeleteSudhakar yah police wale kabhi nahin sudhrenge galat Charan katenge katenge
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteKahi bhi photo Khich kar chalan karbde rahe he
Paise leny se bhi nahi chukty hai polish wale,,,,
ReplyDeletePolice wala nhi sunta uno na mere photo khichi or galat chalan kat diya bhout sare or ghar bhaj dia
ReplyDelete