करोना को लेके लखनऊ वासियों के लिए राहत भरी खबर है
कोरोना की चपेट में आए प्रवासी लोगों पर हुए श्रोध में ये पता चला है कि लखनऊ में करोना का अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 से अधिक गांवों में कराई गई पूल टेस्टिंग में हुआ है ।
,दिल्ली, मुंबई, सहित विभिन्न प्रदेशों से लौटे प्रवासियों से कम्युनिटी में कोरोना वाइरस की फैलने की आशंका जताई गई थी। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने
गाँव के इलाके जैसे -
माल,
मलिहाबाद,
सरोजिनीनगर,
मोहनलालगंज और
शहरी इलाके जैसे -
आलमबाग,
ऐशबाग,
महानगर
में पूल टेस्टिंग कराई थी ।
ग्रामीण इलाके में हर पांच गांवों के 10- 10 स्वस्थ लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमे से 250 से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है और कहीं भी पूल टेस्टिंग के नतीजे पॉजिटिव नहीं मिले है।
सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि पूल टेस्टिंग में सभी सैंपल निगेटिव मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि बाहरी राज्यों से आने वाले भले ही संक्रमण की चपेट में आ गए हो , लेकिन उनसे गांव में वायरस नहीं फैला है । अगर परिणाम पॉजिटिव आते तो यह पता लगाया जाता कि संबंधित इलाके में वायरस का सामुहिक फैलाव कितना है। फिर उसी हिसाब से बचाव की रणनीति अपनाई जाती।
Good news we shoul maintain this at all costs by following guidelines stictly.
ReplyDeleteFarji news na diya kare, kab karyie gaye thee testing.
ReplyDeleteKahi nahi hua alambagh m koi b testing
ReplyDeleteMai malihabaad se hu Yaha per koi testing Nahi hui jhooti khaber
ReplyDeleteNo pool testing in Aishbagh .
ReplyDeleteI am from aishbagh
I hv not heard of testing from aishbagh nor anyone staying there did reported such thing by u
ReplyDeleteThere has been no such testings at Alambagh.. what is ur source of this fake news??
ReplyDelete