-->
लखनऊ पुलिस ने लेजर स्पीड गन से चेकिंग की

लखनऊ पुलिस ने लेजर स्पीड गन से चेकिंग की


ज़रूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले, बाहर पुलिस और करोना दोनो आपका इंतज़ार कर रहे है।

गोमतीनगर के फन मॉल के बाहर SHO धीरज कुमार बिना मास्क लगाए जा रहे कार सवार और बाइक सवारों का जाम के काटा  चालान, वहीं सभी आने जाने वाले लोगो को निशुल्क मास्क बाटने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के लिए की जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया।


Lucknow traffic police checking



वही यातायात पुलिस के द्वारा भी ओवर स्पीड वाहन चालकों के विरुद्ध लेजर स्पीड रडार गन से चेकिंग कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है l 

चेकिंग-  
1) 1090 से जियामऊ के मध्य , 
2) साईं दाता आश्रम शहीद पथ अहिमामऊ के पास व 
3) रमाबाई अंबेडकर स्टेडियम के पास शहीद पथ 

Lucknow traffic police checking




पर कुल 3 एनफोर्समेंट टीमों के द्वारा आज शाम 4:00 से 6:00 बजे के मध्य चेकिंग की गई l लेजर स्पीड रडार गन सामने से 400 मीटर दूर से ही लक्षित वाहन की स्पीड रीड कर लेता है।
आज कुल 40 वाहनों की ओवर स्पीडिंग में चालान किया गया है वही एंटी ओवर स्पीडिंग ड्राइव के लिए कुल तीन लेजर स्पीड रडार गन पर तीन एनफोर्समेंट टीम लगाई गई हैं. 

Lucknow traffic police checking


अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के मुताबिक़ अबसे प्रतिदिन समय और स्थान बदल - बदल कर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर वाहनों के ओवर स्पीडिंग की चेकिंग करेंगे l 





Lucknow traffic police checking

0 Response to "लखनऊ पुलिस ने लेजर स्पीड गन से चेकिंग की "

Post a Comment