लखनऊ पुलिस ने लेजर स्पीड गन से चेकिंग की
ज़रूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले, बाहर पुलिस और करोना दोनो आपका इंतज़ार कर रहे है।
गोमतीनगर के फन मॉल के बाहर SHO धीरज कुमार बिना मास्क लगाए जा रहे कार सवार और बाइक सवारों का जाम के काटा चालान, वहीं सभी आने जाने वाले लोगो को निशुल्क मास्क बाटने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के लिए की जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया।
वही यातायात पुलिस के द्वारा भी ओवर स्पीड वाहन चालकों के विरुद्ध लेजर स्पीड रडार गन से चेकिंग कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है l
चेकिंग-
1) 1090 से जियामऊ के मध्य ,
2) साईं दाता आश्रम शहीद पथ अहिमामऊ के पास व
3) रमाबाई अंबेडकर स्टेडियम के पास शहीद पथ
पर कुल 3 एनफोर्समेंट टीमों के द्वारा आज शाम 4:00 से 6:00 बजे के मध्य चेकिंग की गई l लेजर स्पीड रडार गन सामने से 400 मीटर दूर से ही लक्षित वाहन की स्पीड रीड कर लेता है।
आज कुल 40 वाहनों की ओवर स्पीडिंग में चालान किया गया है वही एंटी ओवर स्पीडिंग ड्राइव के लिए कुल तीन लेजर स्पीड रडार गन पर तीन एनफोर्समेंट टीम लगाई गई हैं.
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के मुताबिक़ अबसे प्रतिदिन समय और स्थान बदल - बदल कर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर वाहनों के ओवर स्पीडिंग की चेकिंग करेंगे l
0 Response to "लखनऊ पुलिस ने लेजर स्पीड गन से चेकिंग की "
Post a Comment