23 जून 2020 को बाबा रामदेव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर पूरे विश्व को करोना वाइरस की दवाई बना के हैरान कर दिया था, बाबा ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में साफ़ साफ़ बोला था की उनकी ये दवाई "Coronil करोना की एक मात्र आयुर्वेदिक दवाई है, ये सिर्फ़ precaution ही नहीं बाक़ी cure भी है " परंतु अब कोरोना की दवा बनाने के अपने पूर्व के दावे से पतंजलि योगपीठ पलट गई है। प्रदेश के आयुष विभाग की ओर से दिए गए नोटिस के जवाब में पतंजलि ने कहा है कि उसने कभी भी कोरोना की दवा बनाने का दावा नहीं किया बल्कि जो दवा बनाई गई है, उससे कोरोना के मरीज ठीक किए हैं।
पतंजलि का कहना है कि विभाग की ओर से जिस उद्देश्य के लिए लाइसेंस जारी किया गया था, उसी के अनुरूप Immunity Booster , खांसी और बुखार की दवा बनाई गई।
Follow our Facebook Page for more updates of Lucknow
इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि पतंजलि ने अपने जवाब में कहा है कि पतंजलि की ओर से न तो कोरोना की कोई दवा बनाई गई और न ही कोरोना किट का प्रचार प्रसार किया गया है। आयुष मंत्री ने इस मामले में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव से भी बात कर पतंजलि की ओर से दिए गए जवाब से अवगत कराया। मंत्रालय ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र जारी करने की बात कही है।
0 Response to "Patanjali denied against claim of making Corona Medicine"
Post a Comment