No need for e-pass to travel within UP
प्रदेश सरकार ने एक जून जून से तक चलने वाले लॉकडाउन-5 के संबंध में दिशा निर्देश रविवार को जारी कर दिए
राज्य के भीतर और बाहर लोगों के आवागमनपर पाबंदी हटाईजा रही है। कहीं आने-जाने के लिए अब पास और परमिट की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि गाजियाबाद व नोएडा की दिल्ली से लगी सीमा सील रहेगी।बाइक पर दो बैठ सकेंगेः
प्रदेश में सभी बस और टैक्सी सेवाएं सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएंगी। दोपहिया वाहन पर हेल्मेट और मास्क लगाकर दो लोग बैठ सकेंगे।
सभी बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगे।
सख्ती जारी मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार सैनिटाइजेशन व मास्क आदि से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ा जुर्माना वसूला जाएगा।
ये है अन्य राहतें जो की प्रदेश सरकार ने लोगों को दी है
!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below-
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
What about containment zones
ReplyDelete