-->
लखनऊ की ये दो प्रमुख markets खुली

लखनऊ की ये दो प्रमुख markets खुली


अमीनाबाद मार्केट खोलने की अनुमति मिली -

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार खोलने पर काफी दिनो के जद्दोजहद के बाद आखिरकार सहमति बन गई है।

देर शाम डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और डीसीपी पुलिस के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद सोमवार से अमीनाबाद व गड़बड़झाला मार्केट खोलने का निर्णय लिया गया।

इसके पूर्व इस बाजार में रास्ते संकरे होने की वजह से जिला प्रशासन खोलने की अनुमति देना नहीं चाह रहा था।


व्यापार मंडल के पदाधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश से मिले। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट सुशील प्रताप सिंह को इस संबंध में बैठक कर निर्णय लेने को कहा।

तय हुआ कि सावधानी बरतते हुए बाजार खोला जाएगा।

सिलसिलेवार तरीक़े से खुलेंगी दुकने -

एक दिन दाहिनी तो दूसरे दिन बाई पटरी की दुकानें खुलेंगी। किस दिन कौन सी पटरी की दुकानें खुलेंगी यह निर्णय व्यापार मंडल तय करेगा। इसके अलावा सप्ताह में बंदी के दिन नगर निगम के साथ मिलकर बाजार और दुकानों को सैनिटाइज करना.

!! HELP !! TheLucknowExpress

Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below- 

https://rzp.io/l/thelucknowexpress

0 Response to "लखनऊ की ये दो प्रमुख markets खुली "

Post a Comment