-->
Truth behind Ghost Exercising

Truth behind Ghost Exercising

Truth behind Ghost Exercising of Jhansi


क़रीब दस दिन से सोशल मीडिया पर viral हो रहे, भूत के video ने लोगों को परेशान कर रखा है, कोई इसको भूत द्वारा किए जा रहे exercise बता रहा तो कोई इसमें हाथ की सफ़ाई खोज रहा।

दरसल झाँसी के एक Housing Society के प्ले ग्राउंड में तब सनसनी फैल गई जब वहाँ से भूत का video वाइरल हो गया। वहाँ मौजूद एक फ़िट्नेस मशीन अपने आप चलने लगी बिना किसी के उसपर बैठे, society में रहने वाले एक आदमी ने पुलिस को बुलाया। सभी ये देख एक हैरान थे की ये मशीन अपने आप कैसे चल रही।

मौक़े पर पहुँची पुलिस भी ये सब देख हैरान रह गई, तभी वह खड़े एक व्यक्ति ने ये विडीओ बना लिया -


देखते देखते ये विडीओ पूरे देश विदेश में तेज़ी से वाइरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोग इस पर हर तरह के कॉमेंट करने लगे, कुछ ही देर में ये विडीओ twitter पर भी trend करने लगा।




क्या है सचाई Viral Video की? [Truth of Ghost exercise in Jhansi]

मौक़े पर पहुँची पुलिस और अन्य एक्स्पर्ट्स ने बताया की मशीन को कुछ समय पहले ही Greesing की गई थी और ज़्यादा ग्रीस लगा देने के वजह से ये मशीन अपने आप चल रही थी, पुलिस ने बताया की मशीन को जब फ़ोर्स लगा के रोक गया , और फिर थोरी देर बाद वैसे ही चलाया गया तो मशीन फिर अपने आप चल रही थी।

बिल्डिंग का gaurd जो की वहाँ आठ साल से काम कर रहा है उसके अनुसार भी ये किसी भूत का काम नहीं है, सर्विसिंग के दौरान अतिरिक्त ग्रीस डालने के वजह से मशीन अपने आप चलने लगी थी। 



0 Response to "Truth behind Ghost Exercising"

Post a Comment