भांजे ने की थी मामा को लूटने की साज़िश
लखनऊ (Lucknow) में एक भांजे ने अपने ही मामा को लूटने की साजिश रची थी। भांजा ने अपने दो दोस्तों को इस काम में साथ भी लेलिया था जिन सभी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADCP विकास त्रिपाठी ने बताया की हुसैनबाड़ी में रहने वाले 70 साल के इकबाल अहमद रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने बैंक से अपनी पेंशन के 19 हज़ार रुपये निकाले और राजा बाजार में रहने वाली अपनी बहन से मिलने उनके घर गए थे जहाँ पेंशन का पता चलते ही भांजे ने लूट की साजिश बना डाली थी।
दरसल बहन से बातचीत करते हुए इकबाल ने अपनी पेंशन की रकम निकालने का ज़िक्र किया, जिसे उनके भांजे सैफ ने सुना और अपने मामा को लूटने का प्लान बना लिया. इसके लिए उसने अपने दोस्त सऊद और हमज़ा को भी साथ ले लिया।
क्या थी साज़िश
सैफ ने अपने दोनों दोस्त को मामा के घर के पास छिपकर खड़े होने को बोला और इकबाल के निकलने का इंतज़ार करने लगे।कुछ देर बाद इकबाल अपनी बहन के घर से निकले तो दोनों बदमाशों ने स्कूटी से इकबाल अहमद का पीछा किया और बालागंज में एक बेकरी के सामने इकबाल का बैग छीनने की कोशिश की, इस दौरान इकबाल ने शोर मचा दिया तो कई राहगीर मदद के लिए दौड़े और पुलिस ने भी मौक़े पर पहुँच गई, कुछ मिनटों में ही पुलिस ने सऊद को स्कूटी समेत पकड़ लिया लेकिन हमज़ा भागने में सफल हो गया.
सऊद से पूछताछ में पूरी प्लानिंग का खुलासा हुआ. इसके बाद हमज़ा और सैफ को भी ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
0 Response to "भांजे ने की थी मामा को लूटने की साज़िश "
Post a Comment