-->
BBAU के VC का फ़र्ज़ी Facebook account बना के माँग रहे थे पैसे

BBAU के VC का फ़र्ज़ी Facebook account बना के माँग रहे थे पैसे


Friend asking for money on Facebook account

Is your Friend asking for money on Facebook account?


क्या आपके पास भी आपके किसी दोस्त का कोई message आया है पैसे माँगते हुए, राजधानी में लगातार फ़र्ज़ी Facebook account बना के एक गिरोह पैसे माँग रहा है, लखनऊ से रोज़ाना दो से तीन मामले सामने आ रहे है जहाँ लोग अपने पैसे इन चोरों के हाथ खो रहे है।

दरसल ये लोग लोगों की facebook id को हैक कर या फिर उससी तरह की मिलती हुई नए अकाउंट बना कर, उस आदमी के दोस्तों व जान ने वालों से पैसे माँगते है। ये लोग ज़रूरी काम जैसे की इलाज कि लिए या बच्चों की फ़ीस भरने के लिए पैसे माँगते है। पैसे को ये लोग Google Pay या Paytm account में transfer करा कि रफ़ूचक्कर हो जाते है।


Friend asking for money on Facebook account


हाल ही में इस जालसाजों ने BBAU वीसी प्रो. संजय सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगे। इसकी जानकारी होते ही विवि प्रशासन ने फेक एकाउंट को डिएक्टिवेट करवाया दिया। VC को  देर रात किसी से पता चला कि उनके फेसबुक एकाउंट की जानकारी लेकर एक दूसरा फर्जी एकाउंट बना लिया गया है जिससे उनके कुछ परिचितों से पैसे मांगे गए।

खुद वीसी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए किसी को भी इस पर रिस्पॉन्स न देने को कहा। प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि विवि प्रशासन ने फेसबुक के हेल्पलाइन नंबर व मेल पर संपर्क कर फेक एकाउंट को डिएक्टिवेट करवाया। स्थानीय साइबर सेल में भी ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए संपर्क किया गया है।

कैसे बचे इस fraud से -

- अपने अकाउंट पर लगातार नज़र रखे।
- अपने Password को चेंज करते रहे।
- किसी भी Unknown Link को click ना करे।
- एसा कोई message आने पर अपने दोस्त को सीधे कॉल कर जानकारी लेले।
- बिना जाँच किए पैसे ना transfer करे।

इस जानकारी को ज़ायद से ज़ायद Like और Share करे।


0 Response to "BBAU के VC का फ़र्ज़ी Facebook account बना के माँग रहे थे पैसे "

Post a Comment