उत्तर प्रदेश में TrueNAT मशीन से जाँच चालू : TheLucknowExpress
उत्तर प्रदेश सरकार करोना को लेके, इलाज के मामले में बहुत तेज़ी से काम कर रहे है, अधिकतम जनसंख्या होने के बावजूद भी सीएम योगी की सरकार ने करोना को बहुत हद तक रोके रखने में कामयाबी हासिल की है। इसी क्रम में कुछ दिनो पहले आइ ट्रूनेट मशीनो को भी सरकार द्वारा लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों में लगवा दिया गया है।
KGMU और बलरामपुर हॉस्पिटल में मरीजों को जल्दी ही सिर्फ़ एक घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट मिल सकेगी ,इसके लिए दोनों संस्थानों में ट्रूनेट मशीन आ गई हैं।
Highlights -
- लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि दो ट्रूनेट मशीनें स्थापित की जानी है। फिलहाल एक मशीन आ गई है। उसे पहले माले की पैथोलॉजी लैब के निकट स्थापित किया जा रहा है।
- टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है उमीद है की मंगलवार से जांच शुरू हो जाएगी।
- डॉक्टर ने बताया कि इस मशीन पर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की जांच होगी ताकि एक घंटे में रिपोर्ट आने पर इलाज शुरू किया जा सके।
- अभी करोना की रिपोर्ट आने में 12 से 15 घंटे लगते है जिससे मरीज को जांच रिपोर्ट के इंतजार में होल्डिंग एरिया में भर्ती रखना पडता है।
- ये मशीन KGMU में भी जल्द लग जाएगी , जिससे एक बार में चार नमूने लगाए जा सकेंगे जिससे 50 नमूनों की जांच संभव है।
- गर्भवती महिला, घायल, दिल व न्यूरो के मरीजों के लिए ये मशीन भूत उपयोगी रहेगी।
Like the Story-
0 Response to "उत्तर प्रदेश में TrueNAT मशीन से जाँच चालू : TheLucknowExpress "
Post a Comment