-->
Lucknow Corona Update by TheLucknowExpress

Lucknow Corona Update by TheLucknowExpress



लखनऊ में करोना मरीज़ों का मिलना जारी है. [Lucknow Corona Update on 18 June 2020]

आज शाम आइ रिपोर्ट में 33 नए करोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, परंतु चिंता की बात ये है की अब करोना के मरीज़ लखनऊ के कोने कोने से मिल रहे है, सायद ही अब लखनऊ का कोई एसा इलाक़ा रह गया हो जहाँ से कोई करोना का केस ना आया हो।

आज मिले सभी मरीज़ निम्नलिखित जगहों से है -

ज़रूरी सूचना - आप में से कुछ लोग comment और message कर के मरीज़ों का पता माँगते है,  उन सभी लोगों को हम बताना चाहते है की हम लोग किसी भी मरीज़ की Actual Location नहीं बता सकते, हम बस उस मरीज़ का Area बता सकते है। कृपया कॉमेंट सेक्शन में बार बार location ना माँगे।



राजाजीपुरम-03
सरोजिनी नायडू मार्ग -03
कृष्णा नगर -05
गोमती नगर -02
गोमती नगर विस्तार -01
महानगर -02
इंदिरा नगर -03
जानकीपुरम-01
अवध विहार-01
शक्ति नगर -01
तेली बाग़ -01
असर्फा बाग़ -01
कैसरबाग़ -01
पारा रोड -01
पानी गांव-01
डालीगंज-03
चिनहट-01
अमीनाबाद-01 
चौक-01

सभी मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कर के करोना का उपचार शुरू कर दिया गया है।

अब तक लखनऊ में कुल करोना पीड़ितों की संख्या - 751
आज डिस्चार्ज किए गए लोग - 12
अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए लोग - 421
कुल करोना से मरने वालों की संख्या - 13


- आज फिर लखनऊ में 2 लोगों की करोना  से मौत हुई है।

- लखनऊ में अभी 26 हॉटस्पॉट थे। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक माल एवेन्यु में दो और राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट बनाने के लिए जिला प्रशासन से गुजारिश की हे। संक्रमण प्रभावित इलाकों को सील किया जाएगा।


4 Responses to "Lucknow Corona Update by TheLucknowExpress"

  1. आप थाना का नाम बताते है pls clear एरिया तो batA दिया kare

    ReplyDelete
  2. Area bata de vo sahi.baki privacy sahi hai.

    ReplyDelete
  3. इससे पहले कि रिपोर्ट सही थी आपने amrudahi बाघ और puran नगर दिया था. अगर आप alambagh kehte तो वो सही नहीं hota

    ReplyDelete
  4. Rajajipuram Block F nahi Block E hai

    ReplyDelete