Lucknow Corona Update - 9 June 2020
लखनऊ में करोना मरीज़ों का मिलना जारी है, आज शाम आइ रिपोर्ट में 14 नए करोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले।
6 - फूलबाग
2 - जीआरपी
2 - स्वस्तकर्मी [108 एम्बुलेंस के कर्मचारी]
1 - चौक मिर्जा मंडी
1 - रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी
2 - To be Updated
सभी मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कर के करोना का उपचार शुरू कर दिया गया है।
अब तक लखनऊ में कुल करोना पीड़ितों की संख्या - 479
आज डिस्चार्ज किए गए लोग - 2
अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए लोग - 328
कुल करोना से मरने वालों की संख्या - 6
आज लखनऊ में करोना से एक रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई, उन्हें सास लेने में तकलीफ़ के चलते हॉस्पिटल लाया गया था परंतु देर रात उनकी मौत हो गई, बाद में आइ रिपोर्ट में उनको करोना पॉज़िटिव पाया गया। इसी के साथ साथ लखनऊ के फूलबाग को फिर से हॉटस्पॉट लिस्ट में डाल दिया गया है क्यूँकि यहाँ एक साथ 6 करोना मरीज़ मिले है.
आज लखनऊ में करोना से एक और मौत
आज लखनऊ में करोना से एक रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई, उन्हें सास लेने में तकलीफ़ के चलते हॉस्पिटल लाया गया था परंतु देर रात उनकी मौत हो गई, बाद में आइ रिपोर्ट में उनको करोना पॉज़िटिव पाया गया। इसी के साथ साथ लखनऊ के फूलबाग को फिर से हॉटस्पॉट लिस्ट में डाल दिया गया है क्यूँकि यहाँ एक साथ 6 करोना मरीज़ मिले है.
0 Response to "Lucknow Corona Update - 9 June 2020"
Post a Comment