Lucknow Corona Update : 12 June 2020
लखनऊ में करोना [Lucknow Corona Update] मरीज़ों का मिलना जारी है,
आज शाम आइ रिपोर्ट में 32 नए करोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले।
28 - CM Helpline 1076 , Cyber Heights,Vibhuti khand
3 - Nirala Nagar
1 - Aazad Nagar
सभी मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कर के करोना का उपचार शुरू कर दिया गया है।
अब तक लखनऊ में कुल करोना पीड़ितों की संख्या - 539
आज डिस्चार्ज किए गए लोग - 8
अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए लोग - 370
कुल करोना से मरने वालों की संख्या - 9
आज लखनऊ में करोना से एक 60 वर्ष की महिला की मौत हो गई,महिला फूलबाग की निवासी थी और 6 जून को केजीएमयू में भर्ती थी , उन्हें सास लेने में तकलीफ़ के चलते हॉस्पिटल लाया गया था परंतु देर रात उनकी मौत हो गई। इसी के साथ साथ लखनऊ के फूलबाग को फिर से हॉटस्पॉट लिस्ट में डाल दिया गया है क्यूँकि यहाँ एक साथ ९ करोना मरीज़ मिल चुके है। लखनऊ में करोना से ये 9वीं मौत थी।
आज लखनऊ में करोना से एक महिला की मौत
आज लखनऊ में करोना से एक 60 वर्ष की महिला की मौत हो गई,महिला फूलबाग की निवासी थी और 6 जून को केजीएमयू में भर्ती थी , उन्हें सास लेने में तकलीफ़ के चलते हॉस्पिटल लाया गया था परंतु देर रात उनकी मौत हो गई। इसी के साथ साथ लखनऊ के फूलबाग को फिर से हॉटस्पॉट लिस्ट में डाल दिया गया है क्यूँकि यहाँ एक साथ ९ करोना मरीज़ मिल चुके है। लखनऊ में करोना से ये 9वीं मौत थी।
One more lockdown is recommended...........it's my thought
ReplyDeleteWho can agree??????
Lockdown is needed again.
ReplyDeleteLockdown is necessary
ReplyDeleteLockdown is necessary
ReplyDeleteVery bad condition again lockdown is needed.
ReplyDelete