यूपी में टिड्डी दल को लेकर इन जिलो में हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी, ललितपुर, सोनभद्र और जालौन में टिड्डी दलों के आक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य सीमावर्ती जिलों-
आगरा,
मथुरा,
सहारनपुर,
शामली,
मुजफ्फरपुर,
बागपत,
महोबा,
बांदा,
हमीरपुर और
मिर्जापुर
के किसानों को सावधान रहने को कहा है।
सरकार ने टिड्डी दल के आक्रमण की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जन-सामान्य और किसानों को इसके आक्रमण से सावधान रहने की एडवाइजरी व दिशा निर्देश जारी करने के साथ-साथ बचाव हेतु जरूरी तैयारी की है।
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यूपी शासन द्वारा प्रदेश व जनप स्तर पर टिड्डी दलों के आक्रमण से बचाव हेतु आपदा राहत दलों का गठन किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न तरीक से छिड़काव की व्यवस्था कर ली है।
!! HELP !! TheLucknowExpress
Its difficult for you to survive in this Pandemic. We need you little support. Please click on the blue Link Below-
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
https://rzp.io/l/thelucknowexpress
0 Response to "यूपी में टिड्डी दल को लेकर इन जिलो में हाई अलर्ट"
Post a Comment