List of Contaminated Zones of Lucknow
लखनऊ में आज करोना मरीज़ों की संख्या 400 के पार हो गई, परंतु ख़ुशी की बात ये है की सभी चोरों पॉज़िटिव मरीज़ या तो बाहर से आए प्रवासी है, या फिर लखनऊ के चुनिंदा इलाक़ों के रहने वाले लोग। लखनऊ प्रशशन करोना वाइरस को कुछ छोटे इलाक़ों में रोके रखने में कामयाब रहा है। पिछले महीने की शुरुआत में लखनऊ में कुल 14 हाट्स्पाट थे, परंतु बढ़िया कांटैक्ट traching और बेहतर इलाज से ये हाट्स्पाट अब सिर्फ़ 9 रह गए है -
List of Contaminated Zones in Lucknow
1- चंद्रशेखर आज़ाद कालोनी, दरोग़ा खेड़ा, सरोजनी नगर
2- परसादी खेड़ा, निकट तिरुपति विहार, दुर्गा मंदिर
3- बाल्मीकी विहार, सदर
4- गली -5 निशातगंज
5- नया गाँव पश्चिम, नज़ीराबाद रोड , केसरबाग़
6- केसरबाग़ सब्ज़ी मंडी
7- करीमशाह की मस्जिद, मौलविगंज
8- चरक हॉस्पिटल, दुबग्गा
9- तकिया आज़म्बेग, बरूदखना, गोलागंज
आपको बता दे की सरकारी मानकों के द्वारा जबतक इलाक़े में कोई भी नया करोना मरीज़ २१ दिन तक नहीं मिलता है, तब जा कर उस इलाक़े को कंटैमिनेटेड ज़ोन से बाहर किया जा सकता है।
0 Response to "List of Contaminated Zones of Lucknow"
Post a Comment