-->
[Latest] लखनऊ Containment Zone की संख्या 100 पार हुई

[Latest] लखनऊ Containment Zone की संख्या 100 पार हुई



Area Wise list of Containment Zone in Lucknow

लखनऊ में करोना अपने पैर 100 से अधिक इलाक़ों में पसार चुका है, बीते दो हफ़्तों में कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या 69 से हो 100 पार हो गई है। साथ ही अब राजधानी में करोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1100 के पार हो चुकी है, राहत की बात ये है की इसमें से 50% मरीज़ ठीक हो के अपने घर भी जा चुके है।


क्या होता है कंटेन्मेंट ज़ोन? [What is Containment Zone?]

आपको बता दे Containment Zone वो ज़ोन होता है जहाँ एक से अधिक करोना मरीज़ मिलते है,एसे में उस मरीज़ के मीटर के चेत्र को Containment zone बना दिया जाता है।
इस प्रकार अगर लखनऊ में देखा जाए तो लगभग 40% इलाक़ों तक करोना वाइरस पहुँच चुका है। इन 30% इलाक़ों में एक से ज़्यादा करोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले है या फिर पहले मिल चुके है ।


[Containment Zones in LDA/Aashiyana, Lucknow]राजीव नगर तेलीबाग़
सेक्टर D 1 , LDA कालोनी
रजनी खंड, आशियाना
सेक्टर G, आशियाना
पराग डेरी, आशियाना , LDA कॉलोनी
वृंदावन योजना, सेक्टर I
CSA नगर दरोगा खेड़ा सरोजनीनगर कंटेनमेंट जोन
Opposite spring Dale school,  Sector-D , Aashiyana
ई-127, सेक्टर एम आशियाना
सेक्टर-ए एलडीए कॉलोनी हिन्दनगर
50ए, मुरली विहार सरोजनीनगर


[Containment Zones in Indira Nagar, Lucknow]सेक्टर 17 , इंदिरानगर
25 इंदिरानगर
B-4 इंदिरानगर
इंदिरानगर सेक्टर 10
इंदिरानगर ए ब्लॉक
सुरेन्द्र नगर , Indranagar
इंदिरा नगर, सेक्टर 8

Follow our Facebook Page for more updates of Lucknow


[Containment Zones in Gomti Nagar, Lucknow]विजय खंड, गोमती नगर
विनय खंड, गोमती नगर
विराम खंड, गोमती नगर
गोमतीनगर , विनम्र खंड,
गोमतीनगर ,विकास खंड,
Apartment at गोमतीनगर विस्तार
विराजखंड गोमतीनगर
एम-1/534, विनयखण्ड गोमतीनगर
सेक्टर-6 सुलभ आवास गोमतीनगर
1/123, मंत्री आवास वैभव खंड गोमतीनगर,


[Containment Zones in Mahanagar, Lucknow]ट्रिनिटी स्क्वेर, महानगर
आशा अपर्टमेंट, महानगर
PAC गेट 3 ,रहीम नगर, Mahanagar
शालीमार अपार्टमेंट महानगर
फातिमा अस्पताल
निशातगंज 5वीं गली


[Containment Zones in Hazratganj, Lucknow]माल एवेन्यु



[Containment Zones in Old Lucknow, Lucknow]अमन अपार्टमेंट , chowk
तुलसीदास रोड चौक


[Containment Zones in Central Lucknow]पलटन छावनी
मौलवीगंज
145 वज़ीरगंज
पुलिस लाइन
बाल्मिकी बिहार सदर कंटेनमेंट
मोनार्च अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद
तकिया बारुदखाना गोलागंज
हबीबनगर ऐशबाग
फूलबाग कैसरबाग
फैजुल्लागंज-2 गौरभीठ मेहंदी लान
अब्दुल अजीज रोड भोलानाथ कुआं चौपटियां,
रफत होम्स नियर न्यू हैदराबाद पुलिस चौकी


[Containment Zones in Rajajipuram, Lucknow]307 , Rajajipuram
राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक
चरक अस्पताल कंटेनमेंट जोन
17/23, नैपियर रोड पार्ट-2 ठाकुरगंज


[Containment Zones in Alambagh/Charbagh, Lucknow]
बलंट स्क्वेर, मवैया
DAV inter collage
गौतम पल्ली, आलमबाग़
सेक्टर - A , कृष्णा पल्ली आलमबाग़
स्नेह नगर, आलमबाग़
प्रेम नगर, आलमबाग़
नटखेडा रोड, आलमबाग़
 आलमबाग ,गीतापल्ली,
आलमबाग की बरहा रेलवे कॉलोनी
बिल्लवा, आलमबाग़
तिरूपती बिहार पारा
जीआरपी चारबाग
कृष्णा नगर, Sun Rise apartment
294, न्यू आशुतोष नगर कृष्णानगर
66, विजय नगर कानपुर रोड
582/12 व 13 बदाली खेड़ा कृष्णा नगर,
टाइप बी-1 ओल्ड आरडीएसओ काॅलोनी
555/ए-115, जफर खेड़ा कृष्णानगर
पारा के भवानी मैरीज हाल,
गोविंद नगर पारा नियर हैप्पी किड्स स्कूल


[Containment Zones in Aliganj, Lucknow]सेक्टर N, अलीगंज
सेक्टर - O , अलीगंज
निराला नगर (कुछ sector)
221/188, बड़ा चांदगंज कपूरथला, अलीगंज
बी-1/188, अलीगंज निकट श्याम स्वीट
56 रवींद्र गार्डन सेक्टर-ई अलीगंज
एच-1/102 सेक्टर-बी, अलीगंज


[Containment Zones in Outer Lucknow]B-175 कल्याणपुर
क़समंदि, मलिहाबाद
Near जय प्रकाश नारायण इंटर कालेज, मोहान रोड
अलिशा नगर, जानकीपुरम, सेक्टर I
निजामपुर मल्हौर
न्यू गुलिस्तान कॉलोनी चिनहट
हिमालया इन्क्लेव वृंदावन योजना

2 Responses to "[Latest] लखनऊ Containment Zone की संख्या 100 पार हुई "

  1. निशातगंज पांचवी गली अब कंटेनमेंट जोन में नहीं है। वहां पर सारी दुकानें खुल चुकी है।

    ReplyDelete
  2. Rajiv nagar telebagh me koi bhi containment zone nhi....hai to please confirm location.

    ReplyDelete