-->
Is Lucknow Wining Corona Race?

Is Lucknow Wining Corona Race?


भले ही शहर में करोना के केस आ रहे है परंतु ये केस अब पहले से बहुत कम आ रहे है,

क्या ज्यादा जांचें होने से लखनऊ में कोरोना की रफ्तार धीमी रही? 


यकीनी तौर पर भले ही इसका जवाब न हो, पर आंकड़े तो यही कहते हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा सैंपल लिए जाना शुरू हुआ है। इससे बहुत ही पॉज़िटिव नतीजे आए है ,

- लखनऊ में संक्रमण दर 2.08 फीसदी और
- मृत्यु दर 1.70 फीसदी रही है। 

लखनऊ में अभी कुल 800 के आस पास केस है जिसमें से 400 लोग सही हो के अपने घर भी जा चुके है.


Experts की माने तो ज्यादा सैंपलिंग से संक्रमित के संपर्क में आने वालों की जांच ज्यादा हुई और संक्रमण का जल्दी पता लगाना आसान हुआ है। इसके साथ साथ तत्काल इलाके सील कराए जाने से संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई है।

यूपी में कुल लिए गए नमूनों में लखनऊ की हिस्सेदारी 7.76 प्रतिशत है। मरीजों के मामले में आंकड़ा 4.86 फीसदी है। प्रदेश में 10 हजार से अधिक सैंपल लेने वालों में सिर्फ आठ जिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 जून तक प्रदेश में पांच लाख 33 हजार 997 सैंपल लिए गए हैं। इसमें लखनऊ के 41,425 सैंपल हैं।

CM योगी में अपनी हाल ही की प्रेस वार्ता में बताया की 20 करोड़ वाले राज्य में सिर्फ़ 6000 Active करोना केस है, जो की एक बहुत ही अछी ख़बर है।

8 Responses to "Is Lucknow Wining Corona Race?"

  1. badi khusi bat he uttar pardesh cm Yugi ji he

    ReplyDelete
  2. It's not yugi it's Honourable Mr.Aditya Nath Yogi

    ReplyDelete
  3. 2000 test/100000 log, honge to case kam aayenge hi.
    ye to wahi baat hai ki aankhein band kr lo aur bolo sab achcha hai

    ReplyDelete
  4. Test kro he na case bilkul nhe ayenge...agar aj lko mai sub ka test ho jaye to 1lakhs positive niklenge.

    ReplyDelete
  5. देश चुनौतियों से नही चूतियों से परेशान है, अबे जिसको समस्या होगी वो टेस्ट करवाएगा ही, जय हो योगी बाबा की

    ReplyDelete
  6. Yogi ji is very hardworking person...He went to check preparation at ground level while other politicians were just concerned about themselves only...

    ReplyDelete
  7. Desh tum Jaise gdho se bhi pareshan h test toh govt ko sabka compulsory krna chaiye aap aage exam Lene ja rhe ho university vghr Ka aur aap test bhi nhi krte how shameful is this.

    ReplyDelete