-->
मॉल जाने से पहले ज़रूर पढ़ ले..

मॉल जाने से पहले ज़रूर पढ़ ले..

shopping malls opens in. Lucknow

लखनऊ DM ने कल देर शाम शॉपिंग माल्स खोलने की अनुमति देते हुए कुछ ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किए जिसको आपको मॉल जाने से पहले ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।

यह हैं दिशा निर्देश-

  • सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ही मॉल खुलेंगे
  • खोलने के पूर्व मॉल को भीतर से लेकर पार्किंग तक सैनिटाइज करना होगा
  • प्रवेश द्वार और पार्किंग लिफ्ट से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
  • मॉल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे

  • प्रवेश करने वालों को आरोग्य सेतु और आयुष कवच ऐप डाउनलोड करनी होगी
  • देर तक नहीं रुक सकते खरीदारी कर तुरंत बाहर आना होगा
  • प्रवेश द्वारा पर हैण्ड डिटेक्टर की लम्बाई बढ़ाई जाये , निश्चित दूरी से जांच हो
  • मॉल में किसी को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा
  • प्रवेश द्वार पर बिना मास्क प्रवेश न देने का बोर्ड भी लगाना होगा


  • एस्केलेटर और सीढ़ियों की रेलिंग, फ्लोर आदि रोजाना सैनिटाइज कराए जाएंगे
  • मॉल में स्थित स्टोर के कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा
  • यह निर्देश हैं कि लोग मॉल के भीतर ज्यादा देर नहीं रुक सकते। 
  • खरीदारी करने के बाद तुरंत बाहर आना होगा। 
  • मॉल प्रबंधन स्क्वॉयड बनाकर पूरे मॉल परिसर की निगरानी करेगा। 

  • मॉल में किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से बैठने नहीं दिया जाएगा। 
  • मॉल में एक दूसरे से कम से कम छह फुट की दूरी बनाये रखनी होगी। 
  • मॉल प्रबंधन को इसकी लगातार सार्वजनिक उद्घोषणा करनी होगी।
  • फूडकोर्ट से सिर्फ होम डिलिवरी की जा सकती है 
  • मॉल के भीतर स्थित फूड कोर्ट, रेस्त्रां या फूड स्टॉल से व्यंजन पैक करा कर घर ले जा सकेंगे। 
  • यहां पर बैठकर खाने की मनाही होगी। 
  • बच्चों के गेमिंग जोन, झूले, सिनेमा हॉल आदि बंद रहेंगे।

0 Response to "मॉल जाने से पहले ज़रूर पढ़ ले.."

Post a Comment