शुक्रवार को करोना की मार का ताज़ा शिकार एक
दूल्हा हुआ है दरसल कल देर शाम आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए 38 में से एक युवक की शुक्रवार को शादी थी। रिपोर्ट आने के बाद जब टीम उसको लेने उसके घर पहुंची तो पता चला कि युवक की आज शादी थी और बरात जा भी चुकी है। कर्मचारीयो ने देर ना करते हुए तुरंत बारात के पीछे निकल गए। आधे रास्ते पर बारात में से दूल्हे को उतार कर टीम ने हॉस्पिटल भेज दिया, ये ख़बर मिलते ही बारात में हड़कंप मच गया। अब दूल्हे के सम्पर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है ।
|
Representative Picture |
आपको बता दे की UP सरकार का सक्त आदेश है की किसी भी कार्यक्रम में 30 से ज़्यादा लोगों को बुलाने पर प्रतिबंध है, एसा करने पर सक्त करवाई की जाएगी, इसके लिए सरकार द्वारा कुछ Section भी बताए गए है जिसमें तीन साल तक की क़ैद हो सकती है।
0 Response to "Groom tested corona Positive "
Post a Comment