-->
FIR on Street Vendors of Aminabad

FIR on Street Vendors of Aminabad


अमीनाबाद में पटरी दुकान लगाने की मांग को लेकर शनिवार को कोतवाली का घेराव करके प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने दुकानदारों के एक नेता को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।
पुलिस के मुताबिक अनलॉक-1 के तहत दुकानों को सशर्त खोलने की छूट मिली है। लेकिन, प्रशासन ने अमीनाबाद में पटरी दुकान लगाने की अनुमति अभी नहीं दी है। इसे लेकर पटरी दुकानदार विरोध कर रहे हैं।


क्या है पूरा मामला 

दरसल शनिवार को 100 से अधिक पटरी दुकानदार अमीनाबाद कोतवाली के बाहर जमा हो गए। उन लोगों ने पटरी दुकान लगाने की अनुमति दिलाए जाने की मांग को लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कुछ लोग बिना मॉस्क के थे और प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी उल्लंघन किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रर्दशनकारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया था। देर रात दरोगा सुधाकर पाण्डेय ने दुकानदारों के नेता पीजीआई निवासी गोकुल प्रसाद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा करने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


Source - Hindustan 

Related Posts

0 Response to "FIR on Street Vendors of Aminabad "

Post a Comment