-->
DM ने किया कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण ।

DM ने किया कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण ।

निशातगंज और महानगर क्षेत्र स्थित कन्टेनमेंट जोन जाकर देखी व्यवस्थाएं ।
कन्टेन्मेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी कराने के साथ ही लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन के दिए निर्देश ।


कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लखनऊ में लगातार काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पलिंग करायी जा रही है। इसी क्रम में पाॅजिटिव केस आने पर निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार निशातगंज स्थित गली नं0-5 व महानगर स्थित मोनार्क अपार्टमेन्ट को कन्टेनमेंट जोन के तोर पर चिन्ह्ति किया गया है। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश आज उक्त दोनों कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था देखने औचक निरीक्षण पर पहुंचे।


सबसे पहले जिलाधिकारी निशातगंज गली नं0-5 क्षेत्र को देखने पहुंचे यहां पर क्षेत्र को चिन्ह्ति कर बैरीकेडिंग लगी पायी गयी और निकट के बफर जोन में भी लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा अगल- बगल की बाजार के बंद होने के चलते आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट(ट्रांसगोमती)  को लाॅकडाउन के तहत स्थापित व्यवस्था के अंतर्गत सभी 68 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने थानाध्यक्ष, महानगर को क्षेत्र मंे लाॅकडाउन के कड़ाई से अनुपालन के निर्देश भी दिए।


इसके पश्चात् उन्होंने महानगर क्षेत्र स्थित मोनार्क अपार्टमेंट को देखा। यहां पर बैरीकेडिंग लगाकर चिन्ह्ति क्षेत्र को सील किया गया था। स्थानीय पार्षद द्वारा सील क्षेत्र के आस-पास सफाई संबंधी समस्या के विषय में अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट देकर हाॅट-स्पाॅट के अंदर सफाई करवाने के निर्देश दिये और साथ ही कन्टेनमेंट जोन में सैम्पलिंग को तेज करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया।



निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकरी (टी0जी0) श्री विश्वभूषण मिश्रा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।






निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकरी (टी0जी0) श्री विश्वभूषण मिश्रा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "DM ने किया कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण । "

Post a Comment