Cyclone Alert in Mumbai
Nisarga Cyclone आधुनिक इतिहास में मुंबई शहर ने कभी चक्रवात (Cyclone in Mumbai) नहीं झेला है। शहर ने 2015, 2017 और 2019 में भारी बारिश के बाद बाढ़ का (Mumbai rains forecast) सामना किया है। लेकिन यह किसी चक्रवात की वजह से नहीं था।
निसर्ग के विकराल (Nisarga severe Cylonic storm) होने का अंदेशा है।
मुंबई शहर पर निसर्ग चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। तूफान की वजह से भारी बारिश और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है। एनडीआरएफ, नेवी समेत तमाम रेस्क्यू एजेंसियां मुस्तैद हैं। पीएम मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। गुजरात में इसके लैंडफॉल नहीं करने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निसर्ग विकराल रूप ले सकता है। रेड अलर्ट जारी किया गया है।
निसर्ग चक्रवात को देखते हुए गुजरात में 20 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाएगा। वलसाड और नवसारी में जिला प्रशासन तटीय इलाके के 47 गांवों से लोगों को निकालने का इंतजाम कर रहा है। आईएमडी ने संकेत दिया है कि ऐसा संभव है कि निसर्ग चक्रवात गुजरात में लैंडफॉल न करे। राज्य के मौसम विभाग केंद्र के निदेशक जयंता सरकार का कहना है कि तटीय इलाकों में इसकी वजह से तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश हो सकती है।
वलसाड के कलेक्टर आरआर रावल ने बताया, '35 तटीय गांवों के लोगों को शिफ्ट करने के लिए हमने अपनी टीमों को लगाया है। हमने पहले ही शेल्टर होम चिह्नित कर लिए थे। लोगों को निकालने का काम जारी है।
' नवसारी जिले के कलेक्टर आर्द्रा अग्रवाल का कहना है कि प्रशासन ने 12 गांवों के 10,200 लोगों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है।
0 Response to "Cyclone Alert in Mumbai"
Post a Comment