-->
लखनऊ पुलिस ने जारी किया alert

लखनऊ पुलिस ने जारी किया alert



1 जून से सरकार द्वारा लाक्डाउन में ढील देते ही लखनऊ में साइबर क्रिमिनल एक्टिव हो गए हैं, यह लोग विभिन नंबर प्लेट लगी ब्लू कलर के बलेनो गाड़ी से शहर के कई दुकानदारो को लूट चुके है, जिसके बाद लखनऊ पुलिस से जन हित में इनसे बचने के लिए व्यापारीयो को अलर्ट कर रही है।

क्या करते है ये लोग?

- ये शातिर चोर दुकानों पर जाकर लाखों रुपए का सामान क्रय करते हैं और उसका भुगतान Paytm के माध्यम से करने की बात कहते हैं।

- इसके बाद ये लोग दुकानदार के मोबाइल पर एक लिंक भे देते हैं जिस पर क्रय की गई वस्तुओं की कीमत अंकित होती है, भेजे गए लिंक द्वार पेमेंट करने पर रुपय Credit की बजाय Debit हो जाते है और दुकानदार के बैंक अकाउंट से अंकित राशि Debit हो जाती है।

- भेजे गए लिंक का इस्तेमाल अज्ञात ऐप द्वारा किया जाता है ताकि चोरों का उनका अपना नंबर डिस्प्ले ना हो।
गैंग लखनऊ शहर में ब्लू बलेनो कार का इस्तेमाल कर रहे हैं जिस पर दिल्ली का नम्बर प्लेट लगा है।

- मौजूदा इस्थिति में सभी दुकानदारो को सचेत करने के लिए लखनऊ पुलिस ने इन चोरों के बारे में पेपर व अन्य मध्यामो से शहर के सभी दुकानदारो को सचेत किया है।




मामले पर लखनऊ साइबर सेल नज़र बनाए हुई है और इन लुटेरों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

0 Response to "लखनऊ पुलिस ने जारी किया alert "

Post a Comment