-->
लखनऊ में फूट Corona Bomb

लखनऊ में फूट Corona Bomb



राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस हमलावर होता जा रहा है । संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ वायरस लगातार मरीजों की जान भी ले रहा है।
चिनहट स्थित "न्यू गुलिस्तां कॉलोनी" की गलियों  में आज 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।


दरसल पिछले महीने 24 मई को लोहिया संस्थान में काम करने वाला एक कर्मचारी करोना पॉज़िटिव निकला था, वह ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को विसंक्रमित करने का काम करता है। बाद में उसके परिवार में उसकी पत्नी, बच्चे भी संक्रमित पाए गए थे।

उस दिन से लगातार पूरे इलाक़े को sanitize किया जा रहा था और साथ ही साथ अग़ल बग़ल के लोगों का भी करोना टेस्ट कराया जा रहा था।

आज आइ रिपोर्ट में पड़ोसीयो में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे चिनहट में खलबली मच गई है। चिनहट के हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुँचे DCP सोमेन बर्मा ने बताया कि इलाक़े के लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, पूरे इलाक़े में sanitization किया जा रहा है और स्थिति कंट्रोल में है।



न्यू गुलिस्तां कॉलोनी के साथ साथ चिनहट के मल्हौर निजामपुर में भी निकले है कोरोनॉ संक्रमित, जिससे अब तक चिनहट में करोना पॉज़िटिव संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है.

0 Response to "लखनऊ में फूट Corona Bomb "

Post a Comment