-->
Lucknow Total Containment Zone Marks reaches 34

Lucknow Total Containment Zone Marks reaches 34

Lucknow Gets 6 more containment Zones

list of containment / hotspot zone in Lucknow
List of containment / Hotspot zone in Lucknow


राजधानी में शनिवार को छह हॉटस्पॉट बढ़ गए। 

Lockdown खुलने के साथ साथ शहर में करोना का मीटर भी तेज़ी से बड़ रहा है, बीते एक महीने की बात करे तो लखनऊ में चोरों पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। जून के शुरुआत में यह लखनऊ में सिर्फ़ 400 के आस पास केस थे वही जून के मध्य में ये केस 800 हो चुके है। बढ़ते केस के साथ साथ शहर में ये भी देखा जा रहा है कि जहाँ पहले केस सिर्फ़ एक ही जगह से मिलते थे वही अब ये शहर के कोने कोने से मिल रहे है।

[Containment Zone in Lucknow]

लखनऊ की बात करे तो यह मरीज़ों का मिलना लगातार जारी है , पहले जहाँ से दिन में 10-15 मरीज़ मिलते थे अब वही 30-50 मरीज़ प्रति दिन मिल रहे है। जिससे शहर में कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या भी बड़ कर 34 हो गई है।

नए बने कंटेन्मेंट ज़ोन [Containment Zone] ये है -


34. इंदिरानगर सेक्टर 10

33. इंदिरानगर ए ब्लॉक

32. गोमतीनगर , विनम्र खंड,

31. गोमतीनगर ,विकास खंड,

30. आलमबाग ,गीतापल्ली,

29. आलमबाग की बरहा रेलवे कॉलोनी

इससे पहले 18 जून को CMO ने लखनऊ में 2 और Containment Zone  बनाए गए थे 

28. माल एवेन्यु 
27. राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक 

इससे पहले CMO ने लखनऊ में 26 कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए है  -

26. पराग डेरी, आशियाना , LDA कॉलोनी
25. सुरेन्द्र नगर , IndraNagar
24. अलिशा नगर, जानकीपुरम, सेक्टर I  
23. इंदिरा नगर, सेक्टर 8
22. वृंदावन योजना, सेक्टर I 
21.CSA नगर दरोगा खेड़ा सरोजनीनगर कंटेनमेंट जोन,

72.बाल्मिकी बिहार सदर कंटेनमेंट जोन घोषित,
19.चरक अस्पताल कंटेनमेंट जोन बनाया गया,
18.मोनार्च अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद कंटेनमेंट जोन,
17.निजामपुर मल्हौर कंटेनमेंट जोन घोषित,
16.शालीमार अपार्टमेंट महानगर कंटेनमेंट जोन,
15.बिल्लवा, आलमबाग़
14.अमन अपार्टमेंट चौपटिया कंटेनमेंट जोन बना,
13.निराला नगर भी कंटेनमेंट जोन में शामिल।
12.LDA कॉलोनी ऐशबाग कंटेनमेंट जोन घोषित,
11.Private Building at गोमतीनगर विस्तार हॉटस्पॉट,
10.तिरूपती बिहार पारा कंटेनमेंट जोन घोषित,
9.तकिया बारुदखाना गोलागंज कंटेनमेंट जोन,
8.जीआरपी चारबाग कंटेनमेंट जोन घोषित,
7.न्यू गुलिस्तान कॉलोनी चिनहट कंटेनमेंट जोन,
6.फातिमा अस्पताल कंटेनमेंट जोन घोषित,
5.निशातगंज 5वीं गली कंटेनमेंट जोन घोषित,
4.इन्द्रप्रस्थ स्टेट न्यू हैदराबाद कंटेनमेंट जोन,
3.हबीबनगर ऐशबाग कंटेनमेंट जोन घोषित,
2.फूलबाग कैसरबाग भी कंटेनमेंट जोन घोषित,
1.विराजखंड गोमतीनगर कंटेनमेंट जोन घोषित.

5 Responses to "Lucknow Total Containment Zone Marks reaches 34"

  1. In Indira nagar A block, specifically which location is cantonment zone?

    ReplyDelete
  2. Yes A block me kon sa area hai ?

    ReplyDelete
  3. Sir kisi trh koi official letter mil skta h containment zone ka

    ReplyDelete
  4. Ab hum sab ka bhi annt nishchit hai😷

    ReplyDelete
  5. Covid के साथ जीना सीख ले। सतर्क रहे और सावधानी बरते

    ReplyDelete