-->
सरकारी teacher ने 13 महीनो में कमाए 1 करोड़, कैसे?

सरकारी teacher ने 13 महीनो में कमाए 1 करोड़, कैसे?


प्रदेश के 25 जिलों में फर्जी दस्तावेजों से शिक्षिका की नौकरी करने वाली चर्चित अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज पुलिस ने बीएसए ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। वह यहां के फरीदपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है।

पूछताछ में उसने खुद को कायमगंज, फर्रुखाबाद की रहने वाली बताया। इस मामले में बीएसए ने सोरों कोतवाली में केस दर्ज कराया है। वहीं डीएम ने इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी है। शासन की ओर से जिला प्रशासन से अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाष चंद्र रही शुक्ला के जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने संबंधी सूचना भेज मांगी गई थी।

उधर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ ने भी इस संबंध में बीएसए से जांच रिपोर्ट मांगी थी। बीएसए ने अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका के बारे में जानकारी की तो पता चला कि को वह फरीदपुर कस्तूरबा गांधी दो आवासीय विद्यालय में इस नाम की विज्ञान की शिक्षिका कार्यरत है। उससे तभी नियुक्ति नाम संबंधी स्पष्टीकरण मांगा गया तो नोटिस को देख शिक्षिका घबरा गई।

वह इस्तीफा और जवाब दाखिल करने दोपहर बाद बीएसए ऑफिस पहुंच गई। तभी उसकी गिरफ्तारी हुई। उसने अपना नाम अनामिका शुक्ला निवासी नई बस्ती कायमगंज फर्रुखाबाद बताया है।





प्रणाम कीजिये इनको यही वो देवी जी अनामिका हैं जो 25 सरकारी स्कूलों में बतौर शिक्षक थीं 13 महीने की तनख्वाह में कमाये ₹ 01 करोड़



पुलिस को खूब छकाती रही फर्जी शिक्षिका

अनामिका के नाम से फर्जी नौकरी करने वाली शिक्षिका ने पुलिस को कई बार छकाया। पूछताछ के दौरान बराबर वह अपना नाम बदलती रही। शिक्षिका ने न केवल अपना नाम गलत बताया बल्कि गुमराह करने वाली कई जानकारियां भी पुलिस को दें।

0 Response to "सरकारी teacher ने 13 महीनो में कमाए 1 करोड़, कैसे?"

Post a Comment