-->
यूपी में बदल गया है हवा का रूख, जानिए कैसे रहेंगे आने वाले दिन

यूपी में बदल गया है हवा का रूख, जानिए कैसे रहेंगे आने वाले दिन



तेज धूप, बड़ा तपन और उमस से बेहाल यूपी वालों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। 

- मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से 14 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी और तेज़ चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। 

बदल गया है हवा का रूख 

- मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया है कि अब हवा का रुख पछुवा के बजाए दक्षिणी-पूर्व हो गया है होगा। 
- पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होने वाले इस बदलाव की वजह से प्रदेश में कई दिन आंधी-पानी का सिलसिला बना रहेगा। हालांकि यह बारिश छिटपुट ही होगी। 

सबसे गरम शहर थे ये -

- मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सबसे गरम स्थान प्रयागराज और आगरा थे। 
- यहां दिन का तापमान क्रमश: 43-43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उरई में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।

लखनऊ के हाल -

- लखनऊ और आसपास के इलाके में भी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा।
- अगले तीन दिन तक लखनऊ और आसपास के इलाके में हल्की बारिश और तेज़ आँधी आसार जताए गए हैं। 

0 Response to "यूपी में बदल गया है हवा का रूख, जानिए कैसे रहेंगे आने वाले दिन "

Post a Comment