-->
Students Protests on Road against Lucknow University

Students Protests on Road against Lucknow University

students of Lucknow University cancels exam


समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले सोमवार को भारी संख्या में छात्रों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया।


भारी संख्या में छात्रों को देखकर पुलिस ने उनसे धरना समाप्त करने के लिए कहा लेकिन छात्र भड़क गए और उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और ईको गार्डेन लेकर चली गई।
दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से परीक्षा कराने के लिये पाठ्यक्रमों की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसे लेकर शिक्षकों के साथ ही छात्रों में भी काफी रोष है।

Students opposes Lucknow University decision for conducting semester exams during corona time
Photo - Amar Ujala
इस पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने आंदोलन की घोषणा की थी। छात्रों का कहना है कि एक ऐसे वक्त में जब हर रोज करीब 13 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं तब अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि घोषित करना ठीक नहीं है क्योंकि परीक्षा देने के लिए अलग-अलग जिलों में रहने वाले छात्रों को भी विद्यालय आना पड़ेगा जिससे उनके स्वास्थ्य को भी खतरा है।

News Source- Amar Ujala

0 Response to "Students Protests on Road against Lucknow University"

Post a Comment