राजधानी पर मँडरा रहा Locust Attack का ख़तरा
करोना वाइरस के साथ साथ अब लखनऊ पर टिड्डियों का हमला
टिड्डी दल लखनऊ के पास पहुंच गया है। टिड्डियों के संभावित हमले को देखते हुए प्रशासन हाई एलर्ट पर हैं। लखनऊ में टिड्डियों पर रसायनों का प्रयोग करके खत्म करने की रणनीति बनाई गई है।इस तरह से होगा हमला
टिड्डियों के हरदोई व उन्नाव की ओर से लखनऊ में प्रवेश करने की संभावना बनी है। इसे देखते हुए मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, काकोरी, मलिहाबाद से लेकर रहिमाबाद तक प्रशासन ने टिड्डियों से निपटने के इंतजाम किए हैं।उन्नाव की ओर से राजधानी में टिड्डी दल के पहुंचने की आशंका को देखते हुए एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने उन्नाव जिले से लगे गांवों के ग्रामीणों को सचेत किया। टिड्डी दल दिखते ही सूचना देने को कहा। मलिहाबाद एसडीएम विकास कुमार सिंह व तहसीलदार निखिल शुक्ला ने उन्नाव की ओर से आने वाले मार्गों जैसे सैफलपुर बडी, नहर की पुलिया व आस पास के क्षेत्रों का दौरा किया।
अभी कहाँ है टिड्डियों का दल
रविवार की शाम तक टिड्डियों का दल हरदोई के कछौना तक पहुंच चुका था। रात हो जाने के कारण आगे नहीं बढ़ा। इसे देखते हुए रहीमाबाद, मलिहाबाद व माल ब्लाक के गांवों में टिड्डियों के हमले की आशंका बना गई है।क्या है प्रशाशन कि तैयारी
टिड्डी दल से निपटने के लिए मलिहाबाद क्षेत्र में एडीएम (प्रशासन) व एसडीएम ने दोपहर से मोर्चा संभाले थे। उपनिदेशक कृषि सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि शाम को कछौना में टिड्डी दल पहुंच चुका था। अंधेरा होने के कारण आगे नहीं बढ़ा।टिड्डियों का नाश करने के लिए प्रशासन ने फायर ब्रिगेड व ट्रैक्टर ट्राली के जरिए रसायनों का छिड़काव करने की तैयारी की है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा बताते हैं कि कई जगह पर इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। टिड्डियों को खदेड़ने के लिए साउंड सिस्टम, ढोल से लेकर, बैंड वालों को भी तैयार किया गया है। टिड्डियों को धुआं करके और थाली बजाकर भगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। जिससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।
Very authentic news
ReplyDelete