-->
7 साल पहले बंद हो चुके स्कूल के बच्चे ने किया टॉप

7 साल पहले बंद हो चुके स्कूल के बच्चे ने किया टॉप



दो दिन पहले आए UP board exam के नतीजों के बाद, लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

यहाँ "हिंद नगर का स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल" जो की  6 से 7 साल पहले बंद हो चुका है , वहाँ का एक बच्चा टॉप १० में आ गया है।

दरसल जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी जांच में इसके बंद होने की पुष्टि करके मान्यता समाप्त करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की पत्र भी लिख दिया। हैरानी की बात है कि बंद हो चुके इस स्कूल से न केवल बच्चों को हाईस्कूल की परीक्षा में बैठाया गया बल्कि, यहां के एक छात्र ने शहर की टॉप टेन की सूची में जगह भी बनाई है।




गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा है स्कूल 

इस स्कूल का प्रकरण सामने आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से 2019 में जांच बैठाई गई थी। जांच में यहां गेस्ट हाऊस संचालित होने का खुलासा हुआ था। जांच में यह भी पता चला की इस स्कूल की मान्यता पर सरोजनीनगर में बच्चों के परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। डीआईओएस ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था।

DIOS डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह स्कूल काफी पहले बंद हो चुका है। उन्होंने परिषद को मान्यता समाप्त करने का पत्र भी लिखा। लेकिन, अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।
DIOS ने बताया कि इस संबंध में विभागीय कार्रवाई करते हुए परिषद को पत्र लिखा जा रहा है।

0 Response to "7 साल पहले बंद हो चुके स्कूल के बच्चे ने किया टॉप "

Post a Comment